मधेपुरा -चौसा में आयोजित मानव श्रृंखला में देखने को मिला अद्भुत नजारा,

227

मानव श्रृंखला में भागलपुर व पूर्णिया,मधेपुरा से जुड़ा
रिमझिम बारिश के बावजूद लोग सड़क पर डटे रहे
28 किलोमीटर तक बनी मानव श्रृंखला
सरकारी विद्यालयों के अलावे कई निजी स्कूल के बच्चों ने भी मानव श्रृंखला में लिया भाग
कुमार साजन@चौसा, मधेपुरा
जल जीवन हरियाली तथा नशा मुक्ति के समर्थन में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा मिटाने हेतु आज रविवार को चौसा में आयोजित मानव श्रृंखला में अद्भुत नजारा देखने को मिला । मौषम काफी सर्द रहा।बीच बीच में हो रही रिमझिम बारिश के बावजूद लोग सड़क पर डटे रहे।28 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला के माध्यम से दो पड़ोसी जिला भागलपुर व पूर्णिया,मधेपुरा से जुड़ गया। इस मानव श्रृंखला में भागलपुर मधेपुरा सीमावर्ती खलीफा टोला चौक पर प्रशासनिक स्तर के अधिकारी व कर्मियों ने सड़क के किनारे खड़े होकर मानव श्रृंखला को मूर्त रूप दिया। इसके अलावे मानव श्रृंखला में प्रखंड क्षेत्र के 13 पंचायतों के मुखिया सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।फोरलेन खलीफा टोला चौक से पुरैनी,कलासन सीमावर्ती के बीच में सरकारी विद्यालयों के अलावे कई निजी स्कूल के बच्चों ने भी मानव श्रृंखला में भाग लिया। समय करीब 11:00 बजे घोसाई में एस एच 58 पर बीडीओ रीना कुमारी,सीओ आशुतोष कुमार चौसा एसबीआई मैनेजर रजत किरण, बाबा विशु राउत कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर नवल जयसवाल, मुखिया सुनील यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उत्साह के साथ एक दूसरे का हाथ पकड़ कर कतार में खड़े रहे । भटगामा के समीप जीविका परियोजना प्रबंधक भूषण कुमार सिंह,क्षेत्रीय समन्वयक अजय कुमार, लेखपाल मानोज कुमार आदि ने भारी संख्या में जीविका दीदियों के साथ कतार में लगे हुए थे। मौजूद लोगों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागृति देखी गई। इसके अलावा पूर्णिया अरजपुर सीमा अन्य सीमाओं व जगहों पर मानव श्रृंखला को लिए दूरदराज के गांव के लोगों को ट्रैक्टर व अन्य वाहनों में भरकर लाया गया था। जबकि ओम शांति पब्लिक स्कूल,जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल समेत कई निजी स्कूली बच्चों ने कतार में लग कर मानव श्रृंखला का समर्थन किया। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में मोबाइल एंबुलेंस टीम में चिकित्सक अन्य कर्मी तमाम जरूरतमंद दवाइयों को लेकर लगातार भ्रमण करते दिखे। विधि व्यवस्था को लेकर थाना अध्यक्ष महेश रजक के नेतृत्व में एसआई सुबोध गुप्ता,श्याम चंद्र झा,बलराम सिंह,एसआई हबीबुल्ला अंसारी,उमेश कुमार व पूरी पुलिस टीम पूरी तरह से मुस्तैद दिखी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More