जल्द गिरफ्तार किया जाए कमल को – सोनू कालिंदी
संवाददाता.जादूगोड़ा ,05दिसबंर
जमशेदपुर के जादूगोड़ा के चिटफंड किंग महाठग कमल सिंह के जादूगोड़ा के लोगो का लगभग 1800 करोड़ की ठगी कर भागने के 13 महीनो बाद निवेशको का सब्र का बांध टूटने लगा है और निवेशको ने कमल को गिरफतार करने की मांग तेज़ कर दिया है इसी को लेकर निवेशको ने राजकोम चिटफंड घोटाला निवेशक संघ के बैनर तले आंदोलन की रूप रेखा तय की है इसी बैनर तले विगत दिनो जमशेदपुर के एक होटल मे निवेशको ने बैठक किया और इस बैठक मे आंदोलन की रूप रेखा तय की गयी इसी के अंतर्गत शुक्रवार को जादूगोड़ा के सार्वजनिक स्थलो मे जैसे होटल , बस स्टेंड , मुख्य चोक चौराहो मे कमल के गिरफ्तारी की मांग को लेकर पोस्टर लगाया गया है जिसमे लिखा हुआ है की वांटेड कमल की गिरफ्तारी कब होगी उसे गिरफ्तार किया जाए। यह पोस्टर पूरे जादूगोड़ा क्षेत्र मे चर्चा का विषय है ।
सामाजिक सह आरटीआई कार्यकर्ता एवं संघ के सदस्य सोनू कालिंदी ने प्रशासन से कमल को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा की जादूगोड़ा के लोगो का अरबों रुपया लेकर कमल सिंह और उसका ग्रूप पिछले 13 माह से फरार है लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है , उन्होने कहा की इसके बावजूद निवेशक प्रशासन पर अपनी विश्वास बनाए हुए है उन्होने प्रशासन से आग्रह किया की जल्द से जल्द कमल को गिरफतार कर निवेशको का पैसा वापस कराये ।
Comments are closed.