जीजाजी छत पर हैं’ परिवार में एक ऐसा मेहमान शामिल हो गया है, जो सीधे कनाडा से आया है। सोनी सब के गुदगुदा देने वाले कॉमेडी शो में सरगम की एंट्री होती नज़र आयेगी। इस किरदार को निभाया है प्रीति चौधरी ने।खूबसूरत और आकर्षक, सरगम अपने म्यूज़िक और अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों पर अपना जादू चलाने को तैयार है।इस शो में फिलहाल यह दिखाया जा रहा है कि इलायची (हिबा नवाब) लगातार पंचम (निखिल खुराना) को अपने प्यार की याद दिलाने की कोशिश कर रही है। साथ ही वह कोशिश कर रही है कि पंचम दोबारा उसके प्यार में पड़े। वैसे, इलायची की सारी कोशिशें बेकार जा रही हैं, क्योंकि एक नई लड़की इलायची की दुनिया में दाखिल होने को तैयार है।एक संगीत प्रेमी पंचम जल्द ही सरगम से मिलने वाला है, जोकि उसकी तरह ही संगीत की शौकीन है। सरगम के पिता ने उसे भारत की संस्कृति के बारे में जानने के लिये वहां भेजा है। चांदनी चौक में भारतीय जड़ों को ढूंढने की कोशिश में, क्या उसे अपना प्यार वहां मिलेगा?क्या पंचम और सरगम का यह म्यूजिक कनेक्शन उसे किस्मत कनेक्शन तक लेकर जायेगा? इस पर इलायची का रवैया कैसा होगा?
सरगम की भूमिका निभा रहीं, प्रीति चौधरी ने कहा, ‘’कॉमेडी जोनर में यह मेरा डेब्यू है और पहली बार मैं एक मॉर्डन किरदार निभा रही हूं। इससे पहले मैंने काफी पारंपरिक भूमिकाएं निभायी हैं, इसलिये यह मेरे लिये बिलकुल ही नये तरह का मौका था। सरगम कनाडा की रहने वाली है, जोकि भारतीय संस्कृति देखकर दंग रह जाती है। मेरे लिये सरगम अलग है, क्योंकि पहले मैंने टेलीविजल पर मैंने पारंपरिक भारतीय ‘बहू’ की भूमिका निभायी है और सरगम किरदार के उस दायरे से काफी अलग है और दर्शकों के लिये यह नये तरह का अनुभव होगा। मुझे इस बात की खुशी है कि दर्शक मुझे पहली बार इस शो में मॉर्डन अवतार में देखेंगे।‘’
सेट पर इस भूमिका की तैयारी के अनुभव के बारे में बताते हुए प्रीति कहती हैं, ‘’जब मैं पहले दिन सेट पर पहुंची और कैमरे के सामने आयी तो पहले मैं थोड़ी डरी हुई थी, क्योंकि यह एक कॉमेडी शो है, इसका तरीका काफी अलग है। मैं किसी खास चीज के लिये अपने को-स्टार्स और डायरेक्टर से जरूर बात करती थी, लेकिन जैसे ही एक बार कैमरा शुरू होता था, मैं पूरी तरह से सरगम के किरदार में आ जाती थी। सारे कलाकार मिलनसार हैं और उनके साथ शूटिंग करने में काफी मजा आया।‘’
साथ ही प्रीति ने कहा, ‘’मैं इस प्रोडक्शन टीम के साथ भी काम करना चाहती थी और इस नये साल ‘जीजाजी छत पर हैं’ के रूप में कुछ नया मेरे जीवन में आया। मुझे इस नई भूमिका का बेसब्री से इंतजार है और मुझे उम्मीद है कि सरगम के साथ दर्शकों को यह मधुर सफर पसंद आयेगा।‘’
देखिये, सरगम का सुरीला अंदाज ‘जीजाजी छत पर हैं’ में हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे
केवल सोनी सब पर
Comments are closed.