जमशेदपुर।
इंटरनैशनल इनर व्हील डे के उपलक्ष्य में 10 जनवरी को इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर के सदस्यों ने एक जागरूकता रैली निकाली जो एसोसिएशन गोल “मिशन ममता” पर आधारित था। इसके अनुसार अनाथालयों को पांच साल में अनाथ बच्चों से मुक्त किया जाएगा। इसके माध्यम से लोगों को प्रेरित किया गया कि आप अनाथों को गोद लें।इस रैली में 50 मेंबर्स ने हिस्सा लिया जिसमें 25 मेंबर्स अपनी गाड़ी चलाकर डीसी ऑफिस से केनन स्टेडियम तक गई और वहां रैली का समापन हुआ।रैली की शुरुआत उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, श्री रवि शंकर शुक्ला द्वारा इनर व्हील का केक काटकर और रैली को झंडी दिखाकर किया गया। इस मौके पर झारखंड की डीसीपीओ चंचल कुमारी भी मौजूद थीं जो इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर को इस मिशन में सरकार की तरफ से हर सहायता मुहैया कराने की कोशिश कर रही हैं। इस मौके पर उपायुक्त ने इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर की काफी सराहना की और आगे भी सरकार का सहयोग बना रहेगा ये आश्वासन दिया। प्रेसिडेंट डॉ मंजु रानी सिंह ने उपायुक्त और डीसीपीओ को धन्यवाद दिया।इस मौके पर इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट एडीटर अलोकानंदा बक्शी, पास्ट प्रेसिडेंट्स, पुष्पिंदर सिंह, नलिनी राममूर्ति, पसम अदेसरा , आई पी पी श्वेता चांद और क्लब की वाइस प्रेसिडेंट नवीता प्रसाद, सेक्रेटरी विनीता शाह, ट्रेजरर अमृता राव, एडीटर रंजीता सिन्हा और अन्य सदस्य भी मौजूद थीं।
Comments are closed.