टाटा स्टील ने जनजातीय युवाओं को हार्डवेयर व नेटवर्किंग का प्रशिक्षण सुलभ कराया

74

 

83 सफल जनजातीय युवाओं को मिला प्रमाणपत्र

संवाददाता,जमशेदपुर, 3 दिसंबर,

टाटा स्टील की ट्राइबल कल्चरल सोसायटी ने 83 जनजातीय युवाओं तथा युवतियों को आईआईएचटी, जमशेदपुर में कम्प्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स करने में मदद की। डेढ़ वर्ष के इस कोर्स को सफलतापूर्वक संपन्न करने वाले 44 युवाओं को सोनी, टेक्नोसाॅफ्ट, आईबीएम, एचपी जैसी कंपनियों में नियोजित किया गया है। अन्य 18 विद्यार्थी कार्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

 

ट्राइबल कल्चरल सोसाइटी, सोनारी में 1 दिसंबर 2014 को आयोजित एक कार्यक्रम में सफल प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर  बीरेन रमेश भूटा, चीफ, सीएसआर, श्रीमती उर्मिला एक्का, मानद सचिव, टीसीएस, कैप्टन अमिताभ, हेड, स्किल डेवलपमेंट, श्री रवीश रंजन, डायरेक्टर, आईआईएचटी, सुश्री नमिता टोप्पो, श्री अमन कुजूर तथा अन्य स्टाफ मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More