संवाददाता,जमशेदपुर ,03 दिसबंर
टाटा स्टील इंटर स्टेट स्कूल क्विज के ग्र्रांड फिनाले में लिटिल फ्लावर स्कूल (एलएफएस) ने बाजी मार ली. इस क्विज का आयोजन टाटा स्टील द्वारा ट्यूजडे को किया गया था. टाटा ऑडिटोरियम एक्सएलआरआई में आयोजित क्विज के ग्र्रांड फिनाले में 8 स्कूल की टीम ने पार्टिसिपेट किया था. विनर्स को टाटा स्टील के वीपी (इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स) आलोक कनागत ने विनर्स को पुरस्कृत किया.
फाइनल में पहुंची सिटी की 6 टीम
इस क्विज का सबसे अहम बात यह रही कि फाइनल में सबसे ज्यादा सिटी स्थित स्कूल के बच्चों ने ही पार्टिसिपेट किया. इस साल हुए आयोजन में सिटी के 30 स्कूलों के 200 स्टूडेंट्स का पार्टिसिपेशन रहा. रिजनल राउंड के बाद सिटी के 6 स्कूल की टीम फाइनल में पहुंची. क्विज को क्विज मास्टर गिरी बालासुब्रमण्यम ने कंडक्ट किया.
ये रहे फाइनलिस्ट
इंटर स्टेट क्विज के फाइनल में दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची, राजेन्द्र विद्यालय, डीएवी बिष्टुपुर, लिटिल फ्लावर स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल कटक, मोती लाल नेहरू पब्लिक स्कूल, लोयोला स्कूल व डीबीएमएस की टीम पहुंची.
लिटिल फ्लावर स्कूल हुआ विनर
क्विज के फाइनल में टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल विनर रहा. स्कूल की शिवांगी लाहिरी व प्रोमिता सिन्हा ने बेहतर परफॉर्म किया. विनर्स को 35 हजार रुपए का कैश प्राइज दिया गया. इसके अलावा राजेन्द्र विद्यालय फस्र्ट रनर अप रहा. स्कूल के सानिध्य कुमार व संकेत मंडल को 25 हजार रुपए का कैश प्राइज दिया गया. क्विज में सेकेंड रनर अप रांची स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम रही. स्कूल के अग्निमित्र आनंद व प्रत्यूष मिश्रा को 15 हजार रुपए का कैश प्राइज मिला.
Comments are closed.