जमशेदपुर।
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा चाकुलिया प्रखंड के मुराठकुरा निवासी मृतक सहिया कविता दास के आश्रित उनके पति चितरंजन दास को 75 हजार रूपए की सहायता राशि चेक के माध्यम से प्रदान किया गया। गौरतलब है कि 2017 मैं एक सड़क हादसे में चाकुलिया प्रखंड की मुराद ठाकुरा निवासी 48 वर्षीय सहिया कविता दास की मृत्यु हो गई थी।सरकारी प्रावधान के तहत विभाग द्वारा किए गए नियमानुसार करवाई करने के पश्चात सहिया सहायता कोष से मृतक कविता दास के आश्रित उनके पति श्री चितरंजन दास को ₹75000 की सहायता राशि आज उपायुक्त द्वारा प्रदान की गई इस अवसर पर सिविल सर्जन डीपीएम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.