सुपौल।सोनू कुमार भगत/रवि रौशन कुमार
टी0सी0पी0 भवन, समाहरणालय, सपौल में जिलाधिकारी, सुपौल की अध्यक्षता में भूकम्प सुरक्षा सप्ताह (15-21) जनवरी 2020 मनाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया।जिला पदाधिकारी ने भुकम्प सुरक्षा सप्ताह (15-21 जनवरी 2020) मनाने के संबंध में जनमानस को जागरूक करने तथा सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी देने हेतु सभी प्रखंड- सह-अंचल मुख्यालय मेें पंचायत प्रतिनिधियों एवं सभी प्रखंड स्तरीय सरकारी पदाधिकारियों एवं स्वयं सेवी संस्था प्रमुखों की कार्यशाला तथा विद्यालय स्तर पर पेंटिंग, नारालेखन, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता, रैली एवं अन्य तरह की प्रतियोगिताएं अयोजित करने संबंधित निर्देश दिया। इस संबंध में अंचल पदाधिकारी सहित सभी संबंधितों को आवश्यक निदेश के साथ ही जिला स्तर पर समाहरणालय में भी माॅकड्रील कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु कहा गया।
अपर समाहरन्यायालय आपदा द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि भूकम्प सुरक्षा सप्ताह के निमीत आयोजित कार्यक्रमों का फोटोग्राफ्स, विडियोग्राफ एवं प्रतिवेदन (हार्ड काॅपी एवं साॅफ्ट् काॅपी सहित) कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत अंचलों से तुरंत अचूक रूप से आपदा प्रबंधन कार्यालय, सुपौल को अपलग्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि प्राधिकरण एवं विभाग को संबंधित प्रतिवेदन भेजा जा सके। जिलास्तर से एक रथ (जीप) जिस पर 6-7 स्वयंसेवक प्रचार-प्रसार हेतु रहेंगे।
अपर समाहर्Ÿाा, आपदा प्रबंधन, सुपौल द्वारा प्राकृतिक सम्पदाओं के विनिष्टिीकरण से रोकने एवं पर्यावरण से बचाव ही भूकम्प से बचाव का उपाय बताया गया। अपर समाहर्Ÿाा द्वारा कहा गया कि आज के युग में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॅनिक मिडिया जनजागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होनें जिला सूचना एवं जन सम्र्पक पदाधिकारी, सुपौल के माध्यम से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॅनिक मिडिया, बैनर पोस्टर आदि द्वारा प्रचार-प्रसार की बात कही गई।
Comments are closed.