स्वर्ण मुकुट से विधायक का अभिनंदन
जमशेदपुर: नागरिकता संशोधन अधिनियम एवं नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर को लेकर उठ रहे सवालों पर पूर्व मंत्री एवं विधायक सरयू राय ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर उन्हें इसमें कोई खराबी नजर नहीं आ रही है पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जैसा बड़प्पन दिखाया जाए तो देश में खुशनुमा माहौल हो जाएगा। बड़ा विविधताओं का देश है और देश को यदि हम परिवार मानेंगे तो कोई कमी भी होगी तो उस पर परेशानी नहीं होगी। सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बहुमत का गुरूर हो कि किसी को दबा देंगे तो लोकतंत्र में यह चलने वाला नहीं है।
वे साकची में पैगाम ए अमन संस्था द्वारा आयोजित लोकशाही विजय समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जब देश हित के लिए कोई कानून बनाया जाता है तो इसके लिए सार्थक माहौल बनाया जाना चाहिए। उन्होंने सी ए ए का जिक्र करते हुए कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और सब कुछ साफ हो जाएगा।
अपनी जीत को जनता जनार्दन अल्लाह की जीत बताते हुए उन्होंने कहा कि 1995 में भारतीय जनता पार्टी ने परिवर्तन का फैसला लिया था परंतु जो वृक्ष बड़ा हुआ वह कड़वा फल देने लगा तो जनता ने उसे बदल दिया। वैसे वे यह कहने से नहीं चूके कि जब मजबूती मिले तो विनम्रता बड़प्पन दिखाना चाहिए। अकड़ कर चलें तो जनता उसे नहीं छोड़ती है। चुनाव में उनके साथ साठ प्रतिशत तो अब अस्सी प्रतिशत भाजपा के नेता एवं समर्थक साथ हैं।
इस मौके पर संस्था के संरक्षक हरेंद्र सिंह अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू सचिव गुलजार ने मुकुट पहनाकर विधायक का अभिनंदन किया। इसके साथ ही विधायक सरयू राय को किरपान एवं शॉल भी भेंट की गई। शहर के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक संस्थाओं की ओर से भी विधायक का अभिनंदन किया गया। इसे धनुर्धर त्रिपाठी, जसवंत सिंह भोमा, राकेश चंद्रवंशी, निर्मल सिंह ने संबोधित किया। इंदरजीत सिंह, विजय सिंह, अनूप जी, राम प्रकाश पांडे, हरविंदर सिंह मंटू, भगवान सिंह, दलबीर सिंह, सतिंदर सिंह रोमी, जोगिंदर सिंह जोगी, मोहित जैन, कमलजीत कौर, सुरजीत सिंह खुशीपुर, गुरदीप सिंह काके, उद्यमी बंटी भाई, मिथिलेश सिंह, बलबीर सिंह व अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित
Comments are closed.