संवाददाता.जमशेदपुर,01 दिसंबर
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार 2 दिसंबर को पूर्वी सिंहभूम जिला के छह विधानसभा में मतदान होगा। मतदान शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। शहरी क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिमी में सुबह 7 से संध्या 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि चार विधानसभा क्रमशः बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका और जुगसलाई में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। साकची स्थित जिला परिषद कार्यालय में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा. अमिताभ कौशल ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर हर कोशिश जिला प्रशासन द्वारा की गयी है, मतदान के दिन मंगलवार को भी बीएसएनएल द्वारा एसएमएस के माध्यम से मतदाताओं को वोट डालने की अपील की जायेगी। डीसी ने बताया कि पहले ही विभिन्न कंपनियों के प्रबंधनों को मतदान के दिन छुट्टी देने का आदेश प्रशासन द्वारा दिया गया है। डीसी के अनुसार अब तक कुल 13 आचार संहिता के मामले दर्ज हुए हैं। चार वाहनों को भी जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल वोटर 1617400 है। कुल मतदान केन्द्र 1630 है। इस मौके पर उपस्थित एसएसपी एभी होमकर ने भी कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है। संवाददाता सम्मेलन में प्रमुख रूप से एडीसी डा. लाल मोहन महतो एवं डीपीआरओ अविनाश कुमार शामिल थे।
Comments are closed.