जमशेदपुर।
रविवार की संध्या जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव जीतेने वाले प्रत्याशी सरयू राय से संबंधित प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक संयोजक अजय सिन्हा की अध्यक्षता में बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से दिनांक 30 दिसंबर 2019 को संध्या 3:00 बजे सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम ”जनप्रतिनिधि के द्वारा जनता का आभार” को भव्य रूप प्रदान करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में पूर्वी विधानसभा के सभी क्षेत्र के कार्यकर्ता, समाज-संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों तथा आम जनता को आमंत्रित किया गया है। बैठक में चर्चा किया गया कि नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि श्री सरयू राय पूर्वी विधानसभा में मिली जीत को जनता की जीत मानते हैं। उनके अनुसार जनता ने यह लड़ाई जिस आशा एवं विश्वास के साथ लड़ा है, उनके विश्वास पर हर हाल में खरा उतरना उनकी सर्वश्रेष्ठ प्राथमिकताओं में है। टाउन हॉल सिदगोड़ा में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से श्री राय सभी समाज से जुड़े सहयोगी एवं आम जनता तथा कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करेंगे, साथ ही विभिन्न ज्वलंत मुद्दों, समस्याओं एवं आगामी योजनाओं पर अपना मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगे। बैठक के दौरान उपस्थित सभी मंडल प्रभारियों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुड़े सभी नागरिकों को आमंत्रित करने के लिए कहा गया है।
इस बैठक में कंचन नगर में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास तथा सांसद विद्युत महतो के नाम का शिलापट्ट तोड़े जाने की घोर निंदा एवं भत्सर्ना की गई। साथ ही रघुवर दास के समर्थकों द्वारा यह आरोप लगाना कि शिलापट्ट तोड़ने का काम सरयू राय समर्थकों ने किया है पूर्णतः निराधार एवं तथ्य से परे है। सरयू राय एवं इससे जुड़े कार्यकर्ता इस तरह के कार्य कदापि नहीं करेंगे। इस तरह की घटना में कोई गंभीर साजिश होने होने की शंका व्यक्त की जा रही है। सरयू राय एवं उनके समर्थक ऐसे सभी गलत कार्यों का पुरजोर विरोध करेंगे। बैठक में उपस्थित सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाने वालों से अनुरोध है कि वे बिना तथ्य के इस प्रकार का आरोप ना लगाएं। 5 वर्षों से पूर्वी विधानसभा में भय और आतंक का माहौल था जो अब सरयू राय के चुनाव जीतने के बाद इस भय और आतंक के माहौल को खत्म किया जाएगा। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वे ध्यान रखें कि आरोप लगाते समय शब्दों की मर्यादा बनी रहे।
बैठक में रामनारायण शर्मा, सुबोध श्रीवास्तव, राम शंकर यादव, कैलाश झा, जसवंत सिंह भोमा, अजीत सिंह, कविता परमार, मंजू सिंह, विजय कुमार, प्रमोद मिश्रा, धनजी पांडे, विनोद राय, अमरीश कुमार, पुनीत श्रीवास्तव, राहुल सिंह, आकाश शाह, भूपेश सिंह, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.