जमशेदपुर -पिता ने बेरहमी से पीटा 8 वर्षीय बेटे को, बच्चा गंभीर हालत में टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती, 10 वर्षीय बेटी को भी पुलिस ने किया रेस्क्यू,
पिता ने बेरहमी से पीटा 8 वर्षीय बेटे को, बच्चा गंभीर हालत में टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती, 10 वर्षीय बेटी को भी पुलिस ने किया रेस्क्यू, दोनों बच्चे बाल कल्याण समिति द्वारा अगला निर्णय होने तक मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट को सौंपे गए.
जमशेदपुर। सोमवार की रात खड़ंगाझाड़, राधिका नगर के रहने वाले संतोष गोराई ने अपने 8 वर्षीय बेटे को कमरे में बंद करके, बांधकर, बुरी तरह से पीटा. पड़ोसियों द्वारा सूचना मिलने पर टेल्को थाना प्रभारी ने पुलिस बल भेजकर बच्चे को रेस्क्यू करवाया और टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया जहां बच्चा अभी इलाजरत है. डॉक्टरों के अनुसार बाहरी दिखने वाली चोटों के अलावा अंदरूनी चोटें भी आई है. बच्चे की हड्डियां जगह-जगह से टूट गई हैं या क्रैक कर गई है. छाती में भी हड्डी क्रैक हुई है और दोनों हाथों की हड्डियां टूट गई हैं. इसके अलावा बच्चे के पूरे शरीर पर मार के निशान हैं और मार की वजह से जगह-जगह से चमड़ी निकल गई है. बच्चों पर ये ज़ुल्म पिता ने नशे की हालत में किया.
बच्चे की एक 10 वर्षीय बहन भी है जिसे पुलिस ने रेस्क्यू किया और वो बच्ची अब मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट में है. बच्चों की मां नहीं है बताते चलें कि बच्चों के पिता पर ही मां को जान से मार देने का आरोप लगा था और बच्चों का पिता कई दिन जेल में रहा.
बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की ने मामले का संज्ञान लिया और आगे की कार्यवाही की उन्होंने कहा कि ऐसे दोषी के खिलाफ प्राथमिकी भी होगी और उसे सजा भी दिलाई जाएगी.
Comments are closed.