डीजीपी राजीव कुमार पहुंचे सरायकेला

69

 

चुनाव के दरम्यान सुरक्षा व्यवस्था को ले की बैठक

 

संवाददाता,सरायकेला-खरसांवा,28 नवम्बर

डीजीपी राजीव कुमार गुरूवार को सरायकेला काशी साहू कालेज स्थित हैलीपेड में उतरे तथा समाहरणालय में प्रशासन, पुलिस एवं सीआरपीएफ के अधिकारियों सहित बैठक की। बैठक के संबंध में उन्होंने बताया कि आसन्न विधानसभा चुनाव 2014 को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराने को लेकर यही बैठक की गयी। बताया कि क्षेत्र के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने को लेकर बैठक में चर्चा किया गया। उन्होंने बताया कि आवश्कता के अनुसार सुरक्षा बलों की व्यापक व्यवस्था चप्पे चप्पे पर की गयी है। विशेष परिस्थिति को लेकर निर्धारित स्थान पर छह हेलीकाप्टर भी रहेंगे। आवश्यकता पड़ी तो तत्काल एयर एंबुलेंस भी उपलब्ध हो जायेगा। कहा कि क्षेत्र में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था है संभावित किसी घटना को लेकर भी पूर्व तैयारी कर ली गयी है। इस बैठक में आई जी अनुराग गुप्ता एवं एम एस भाटिया, डीआईजी मो नेहाल, सीआरपीएफ 196 कमांडेंट सतीश दुबे उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंद्रशेखर, एसपी दुर्गा उरांव सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More