जमशेदपुर म्यूजिक सर्किल एवं दी इवनिंग क्लब , टिनप्लेट के तत्वाधान में दो दिवसीय तीसरा वार्षिक हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत सम्मलेन -2019 का आयोजन

117

जमशेदपुर।8 दिसंबर से 9 दिसंबर तक जमशेदपुर म्यूजिक सर्किल एवं दी इवनिंग क्लब , टिनप्लेट के तत्वाधान में दो दिवसीय तीसरा वार्षिक हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत सम्मलेन -2019 का आयोजन टिनप्लेट स्थित दी इवनिंग क्लब सभागार में धूम धाम से किया गया I
कार्यक्रम का शुभारम्भ वर्षा दागा , संध्या मूर्ती , दी इवनिंग क्लब के अध्यक्ष शौरोज्योती डे , संस्था के अध्यक्ष अनिरुद्ध सेन , पूर्वी घोष , रोहिणी साठे ने दीप प्रज्ज्वलन कर किये I उद्घाटन समारोह में पूर्वी सिंघ्भुम जिले के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री पियूष पाण्डेय भी उपस्थित थे .
सम्मलेन का शुभारम्भ कत्थक नृत्यांगना वर्षा चक्रवर्ती मुखर्जी के कत्थक नृत्य से हुआ उन्होंने शिव स्तुति , तीनताल में सुद्ध कत्थक एवं अंत में ठुमरी पेश किये I हारमोनियम पर अशीत कर्मकार एवं तबले पर मनोज कुमार पाण्डेय का सराहनीय संगत रहा I
दूसरी प्रस्तुति में काकुली मुखर्जी ने शास्त्रीय संगीत पेश किये I तबले पर अमिताभ सेन एवं हारमोनियम पर मनमोहन सिंह का सराहनीय संगत किये I
तीसरी प्रस्तुति में सितार वादक अनिरुद्ध सेन ने राग बागेश्री में आलाप , जोड़ , झाला के बाद विलंभित तीन ताल एवं द्रुत ताल में गत पेश किये I तबले पर प्रदीप भट्टाचार्जी ने लाजवाब संगत किये I
सम्मलेन के प्रथम दिवस की अंतिम प्रस्तुति में शहर के प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायिका संचाली चटर्जी ने अपने मखमली आवाज़ से शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी I उन्होंने राग राग केदार में विलंभित “पिया के छब देख…..” , द्रुत तीन ताल में “कान्हा रे नन्द नंदन ……” जैसे एक से बढ़कर एक गायकी पेश किया I तबले पर अमिताभ सेन एवं हारमोनियम पर अनिल सिंह का सराहनीय संगत रहा I
आज की शाम शहर की श्रोताओं के लिए शास्त्रीय संगीत से गुंजायमान रहा I आज का मंच संचालन सुजीत रॉय ने किया I पूरा सभागार श्रोताओं से भरा हुआ था I

9 दिसंबर’19 को समारोह के अंतिम दिन 4 प्रस्तुतियीं होगी , पहली प्रस्तुति में सुमति रंजन के शिष्यों के द्वारा भरतनाट्यम नृत्य पेश की जाएगी I दूसरी प्रस्तुति में मनमोहन सिंह शास्त्रीय संगीत पेश करेंगे एवं रितोर्शी गांगुली तबले पर संगत करेंगे I तीसरी प्रस्तुति में पंकज झा शास्त्रीय संगीत पेश करेंगे हारमोनियम पर पद्मा झा एवं तबले पर स्वरुप मोइत्रा संगत करेंगे I

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More