छापेमारी में जादूगोड़ा का व्यापारी सज्जन खेमा और दो युवतियां गिरफ्तार
संवाददाता,जमशेदपुर ,27नवम्बर
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा धोबी मोहल्ला स्थित एक मकान में छापेमारी कर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी में कमरे से दो युवतियों के साथ जादूगोड़ा के एक अधेड़ व्यापारी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उसका नाम सज्जन खोमका बता रही है।
सीतारामडेरा थाना प्रभारी सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि धोबी मोहल्ला के लोगों ने ही पुलिस को फोन कर जानकारी दी कि एक मकान जिसे किराए पर लिया गया है, वहां सेक्स रैकेट चल रहा है। बाहर से युवतियों को उस मकान में लाकर अवैध धंधा किया जाता है। मकान में दो युवतियों और एक व्यक्ति को बस्ती के लोगों ने कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया है। इस सूचना के मिलते ही वे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और उस कमरे को खोलकर अंदर गए। अंदर दो युवतियां और एक अधेड़ व्यक्ति था। पूछताछ में उसने अपना नाम सज्जन खेमका और खुद को जादूगोड़ा का व्यापारी बताया।
चार लोगों को लाया गया थाने
पुलिस के अनुसार मकान किराए पर लेने वाली महिला जिस पर संचालिका होने का आरोप है उसे, सज्जन खेमका को और उन दोनों युवतियों थाना लाया गया। युवतियां सोनारी की रहने वाली हैं। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। दूसरी ओर सज्जन खेमका ने पुलिस गिरफ्त में बताया कि वे अपने व्यापार के सिलसिले में सीतारामडेरा आए थे। वहीं, वे अपने एक साथी से मिलने गए थे कि अचानक उन्हें कुछ लोगों ने कमरे में बंद कर दिया। उन पर गलत आरोप लगाया जा रहा है।
परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की शिकायत
जादूगोड़ा थाने में सज्जन खेमका नामक व्यक्ति की गुमशुदगी की शिकायत उनके परिजनों ने दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में लिखा है कि किसी काम से वे जादूगोड़ा से बाहर गए थे उसके बाद से उनका कुछ भी पता नहीं चल रहा है। उनके मोबाइल फोन पर घंटी जा रही है, लेकिन उसे कोई रिसीव नहीं कर रहा है।
Comments are closed.