हैदराबाद । देश को हिलाकर रख देने वाले हैदराबाद के दिशा गैंगरेप और मर्डर के चारों आरोपियों का पुलिस ने शादनगर के पास एनकाउंटर कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी भागने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस आरोपियों को लेकर घटना स्थल पर गई थी और वहां उनसे पूछताछ कर रही थी।
बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने रोकने की कोशिश की। बाद में पुलिस ने उनका एनकाउंटर कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस के आलाधिकारी मौजूद हैं। साइबराबाद सीपी सज्जनार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे 44 पर क्राइम सीन रीक्रियेट करने के लिए पुलिस इन आरोपियों को ले गई थी। वहां से चारों आरोपी भागने की कोशिश करने लगे। तभी पुलिस ने इन चारों को ढेर कर दिया। यह घटना सुबह करीब 3.30 बजे की है।
आपको बता दें चार दिसंबर (बुधवार) को इन सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत से पुलिस हिरासत में पूछताछ के लिए भेज दिया गया था। पुलिस ने बताया कि उन्हें बेहद गोपनीय तरीके से सीन रीक्रिएट करने के लिए ले जाया गया था। वहां पर आरोपियों ने पुलिस पर पथराव किया और हथियार छीनने का प्रयास किया था
Commissioner of police Sajjanar at disha rape accused encounter site.pic.twitter.com/Uimoaen98Y
— Varun Thakkallapalli (@varuntrs58) December 6, 2019
Comments are closed.