जमशेदपुर -घुघटियों आड़े आग्यो जी थाने देख कोणी पाई बाबा श्याम…

490
AD POST
श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट जमशेदपुर का 90वां मासिक कीत्र्तन महोत्सव आयोजित
जमशेदपुर। साकची अग्रसेन भवन में श्री श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट जमशेदपुर द्वारा 90वां श्याम मासिक कीत्र्तन महोत्सव धुमधाम से मनाया गया। श्री गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात तक चलते रहा। इससे पहले संध्या 8 बजे से बाबा श्याम की पूजा अर्चना शुरू हुई। संस्था के अध्यक्ष राजेश पसारी द्धारा आयोजित मासिक कीत्र्तन महोत्सव में जयपुर से आये भजन गायक कुमार गिरिराज समेत स्थानीय भजन गायक द्धारा बाबा श्याम के चरणों में की गयी भजनों की अमृत वर्षा ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये भजनों पर भक्तों द्वारा बाबा श्याम के जयकारे के साथ नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
AD POST
मौके पर भजन गायकों ने घुघटियों आड़े आग्यो जी थाने देख कोणी पाई बाबा श्याम…., श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार…, खाटू ना आऊँ तो जी घबराता है…, मेरा सांवरिया बड़ा दिलदार निकला…., श्याम धणी को आयो रे बुलावा…., तेरह पेढिया ऊपर म्हारे, श्याम को बंगलो…, छाये काली घटाएं तो क्या इसकी छतरी के नीचे हॅु में…., कीर्तन के माही भक्ता संग खाटू वाला नाच रहया….., सांवरिया बैठों हैं जो लेना है सो मांग लें…. सांवली सूरत पे मोहन दिल दिवाना हो गया…, पलकों का घर तैयार सांवरे मेरी अँखियाँ करे इंतजार सांवरे…. आदि भजनों की प्रस्तुति दी।
मासिक कीत्र्तन महोत्सव का मुख्य आकर्षण भटली वाले श्याम बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग, अखंड ज्योत तथा श्याम रसोई प्रसाद था। सैकड़ो की संख्या में श्याम भक्तों ने प्रसाद (श्याम रसोई) ग्रहण किया। बाबा श्याम के दरबार में कई गणमानय लोगों को सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष राजेश पसारी, घासीराम पसारी, डा. अवतार सिंह संधु, अरविंद सिंह, धनजंय सिंह, गगन रूस्तोगी, सुधीर अग्रवाल, प्रकाश पसारी, पंकज पसारी, उत्तम नरेड़ी, मुरारी अग्रवाल, आयुष पसारी, सुनिता, सीमा, रितु, शिवम, स्पर्श, हर्षित, शौर्य, पूजा, अमन, मुस्कान, महक, राधिका, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More