जमशेदपुर – 1760 लोगो 107 के तहत कार्रवाई..20 को जिला बदर. पड़ोसी राज्यो के बार्डर मे 16 चेक नाका बनेगे
जमशेदपुर।
जिला पुलिस ने विधानसभा चुनाव शांतिपुर्ण सपन्न हो उसे लेकर कमर कस ली है। उसी मद्देनजर जिला पुलिस ने व्यापक स्तर पर तैयारिया की है। जिले में करीब 1760 से ज्यादा लोगो को चिह्नीत कर 107 का मामला दर्ज किया गया है।इसमें 200 लोगो को एस डीओ कार्यलय में शपथ पत्र भरवाया गया है।वही 20 से ज्यादा अपराधियो को जिला बदर कर दिया गया है। जबकि 25 अपराधियो को अपने निकटवर्ती थानों में हाजिरी देने को कहा गया है। है। इसके अलावे करीब जिले के 1042 लोगो के लाईसेसी हथियार को जमा कराया गया है। वही 270 लोगो को लाईसेसी हथियार जमाकरने से छुट दी गई है। इसके अलावे सीमावर्ती जिला में 16 नाका बनाए गए है.जिसने ओड़िसा की ओर 6 और बंगाल की ओर 10 नाका बनाए गए है। इसके अलावे जमशेदपुर से सटे सरायकेला में 7 चेक नाका बनाया गया है।474 लोगो को ननबेलवल वारंट लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
वही इस सबंध मे जिले के एसएसपी अनुप बिरथरे ने बताया कि सात नवबंर को जमशेदपुर के 6 विधानसभा के चुनाव होने है । उसे देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर तैयारिया की गई है। उसे लेकर जिला पुलिस के द्रारा अभियान शुरु कर दी गई है। उन्होने कहा कि कुछ अपराधियो को चिह्नीत कर जिला बदर किया गया है। इसके अलावे 107 के तहत भी कार्रवाई की जारही है। वही ननबेलवल वारंट वाले लोगो को चिह्नीत किया जा रहा है।जिसमे कुछ को चिह्नीत कर जेल भी भेजा गया है।
Comments are closed.