जमशेदपुर पूर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक तथा अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा

79
AD POST

जमशेदपुर।

विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर आज पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे ने समाहरणालय सभागार में संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नाम वापस लेने वाले अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन संबंधी आवश्यक जानकारी साझा किए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्क्रूटनी के पश्चात कुल 96 अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग लेने हेतु योग्य पाए गए थे जिनमें 21 नवंबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि को 6 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिया गया, तत्पश्चात अब कुल 90 अभ्यर्थी निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेंगे।

48-जमशेदपुर पूर्वी से कुल 4 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया जनके नाम निम्नवत हैं-

1. ऋषि कुमार पांडेय- निर्दलीय
2. रंजन कुमार- आप
3. सागर तिवारी- निर्दलीय
4. सुरजीत सिंह- एआईएमआईएम

49- जमशेदपुर पश्चिमी से कुल 2 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया जनके नाम निम्नवत हैं-

1. सुरेन्द्र कुमार पांडेय, निर्दलीय
2. अरूण कुमार, निर्दलीय

विधानसभावार निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सूची निम्नवत है-

44 बहरागोड़ा- 14
45 घाटशिला-16
46 पोटका- 10
47 जुगसलाई- 10
48 जशेदपुर पूर्वी- 20
49 जमशेदपुर पश्चिमी- 20

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिल में विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु 4 सामान्य प्रेक्षक, 1 पुलिस प्रेक्षक तथा 6 व्यय प्रेक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं। निर्वाचन संबंधी किसी भी तरह की समस्या या सुझाव के लिए सभी प्रेक्षक से निचे दिए गए समय एवं स्थान पर मिला जा सकता है। तथा उनके फोन नंबर पर भी आम जनता, अभ्यर्थी या प्रेस प्रतिनिधि संवाद कर सकते हैं।

विधानसभावार प्रतिनियुक्त प्रेक्षक का नाम निम्नवत है-
1. श्री जी. बी पाटिल, 44-बहरागोड़ा, मिलने का समय एवं स्थान- अपराह्न 5 से 6 बजे तक, परिसदन, 8987510061

AD POST

2. श्री ताशी धेंदुप शेरपा, 45 घाटशिला, मिलने का समय एवं स्थान- पूर्वाह्न 10 से 11 बजे तक, डायरेक्टर बंगला एचसीएल/आईसीसी मऊभंडार, 8987510032

3. श्री ई. सरवना भेलराज, 46 पोटका एवं 47- जुगसलाई, मिलने का समय एवं स्थान- पूर्वाह्न 10 से 11 बजे तक, परिसदन, 8987510084

4. श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, 48- जमशेदपुर पूर्वी एवं 49- जमशेदपुर पश्चिम, मिलने का समय एवं स्थान- पूर्वाह्न 10 से 11 बजे तक, परिसदन, 8987510050

5. श्री दयानंद मिश्रा, 44-बहरागोड़ा, 45 घाटशिला, 46 पोटका एवं 47- जुगसलाई, 48- जमशेदपुर पूर्वी एवं 49-जमशेदपुर पश्चिम, मिलने का समय एवं स्थान- पूर्वाह्न 10 से 11 बजे तक, परिसदन, 8987510030

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन के अबतक कुल 10 मामले दर्ज किए है जिनमें 7 जमशेदपुर पूर्वी एवं 3 जमशेदपुर पश्चिम के हैं। एक्साईज डिपार्टमेंट द्वारा कुल 374 लीटर शराब जब्त किए गए हैं। विभाग द्वारा प्रतिदिन शराब जब्ती के लिए कार्रवाई की जा रही है। सीविजिल से 60 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें 2 सही पाए गए एवं ससमय उनपर कार्रवाई सुनिश्चित की गई।

जमशेदपुर पूर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिम के मतदान केन्द्रों पुर बूथ एप का प्रयोग किया जाएगा- रविशंकर शुक्ला

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार इस विधानसभा चुनाव में 48-जमशेदपुर पूर्वी एवं 49-जमशेदपुर पश्चिम के मतदान केन्द्रों पर बूथ एप का प्रयोग किया जाएगा जिससे मतदाताओं को लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मतदाता सुविधानुसार अपने प्लानिंग से मतदान कर सकते हैं। इसके लिए मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर अपने फोटो वोटर स्लीप के साथ बीएलओ से संपर्क करना होगा जहां बीएलओ द्वारा क्यूआर कोड को स्कैन करने के पश्चात क्यूटीएन नंबर मतदाताओं को दिया जाएगा एवं अपनी सुविधानुसार वे मतदान कर सकेंगे। इस एप के प्रयोग में सहूलियत हेतु 2 राउंड में बीएलओ को ट्रेनिंग दी जाएगा जिसमें पहले राउंड की ट्रेनिंग हो चुकी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपील किया कि अगर किसी मतदाता को फोटो वोटर स्लीप नहीं मिलता है तो वे 1950 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सूचना दे सकते हैं जिसपर ससमय कार्रवाई की जाएगी।

शांतिपूर्ण रूप से निर्वाचन प्रकिया संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन तत्पर- अनूप बिरथरे

वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आचार संहिता के प्रभावी होने से अबतक तक कुल 1760 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गई है, 200 लोगों से बॉन्ड भराया गया है। वहीं 474 नॉन बेलेबल वॉरंट का निष्पादन किया गया है। 1042 लाइसेंसी हथियार जमा कराये गए हैं एवं 270 लाइसेंसी हथियार को इस प्रक्रिया से छूट दिया गया है।

वरीय आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले से सटे पड़ोसी राज्यों के जिलों के आलाधिकारियों से दो राउंड की मीटिंग क्रमश: 31 अक्टूबर एवं 16 नवंबर को हो चुकी है, शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने हेतु ज्वाइंट ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं। नगद, शराब एवं अस्त्र-शस्त्र की आवाजाही पर पुलिस-प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। चुनाव के मद्देनजर कुल 16 चेकनाका स्थापित किए गए हैं जिनमें 10 पश्चिम बंगाल बॉर्ड पर हैं तथा 6 ओडिसा बॉर्डर पर हैं। वहीं 7 चेकपोस्ट सरायकेला जिला के बॉर्डर पर बनाए गए हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। सोनारी एयरपोर्ट तथा अन्य जगहों पर भी इनकम टैक्स विभाग के पदाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं जो पैसों की आवाजाही पर नजर रखेंगे।

प्रेस वार्ता में 46- पोटका विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी नन्द किशोर लाल, 47 जुगसलाई के निर्वाची पदाधिकारी नवीन कुमार, 48- जमशेदपुर पूर्वी के निर्वाची पदाधिकारी चंदन कुमार, 49 जमशेदपुर पश्चिम के निर्वाची पदाधिकारी सौरव कुमार सिन्हा, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी रोहित कुमार उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More