भारत का सबसे बड़ा स्पैलिंग काॅम्पिटिशन ’क्लासमेट स्पैल बी’ अपने 12वें सीज़न के साथ वापस लौटा

100
AD POST

-देश के 30 शहरों के 1000 स्कूलों की यात्रा करेगा तथा 5वीं से 9वीं कक्षा के 5 लाख से अधिक विद्यार्थियों तक पहुंचेगा

-राष्ट्रीय चैम्पियन को मिलेगा रु. 2,00,000 का ग्रैंड प्राइज़, व्हाइट हाउस की यात्रा और टेलीविज़न पर आने का मौका; इनके अलावा अपने एक पेरेंट के साथ वाॅशिंगटन डी.सी., यूएसए में होने वाले प्रतिष्ठित स्क्रिप्स नेशनल स्पैलिंग बी 2020 का गवाह बनने का भी अवसर प्राप्त होगा

जमशेदपुर्र, 19 नवंबर 2019ः आईटीसी का, भारत का नंबर एक नोटबुक ब्रांड- क्लासमेट और रेडियो मिर्ची लौट आए हैं भारत के सबसे बड़े स्पैलिंग काॅम्पिटिशन ’क्लासमेट स्पैल बी सीज़न 12’ के साथ। यह मुकाबला देश के सर्वश्रेष्ठ स्पैलर्स को सबसे बड़ा मंच प्रदान करता है जहां वे अपनी क्षमताओं को पहचान कर अपने अनूठे स्पैलिंग स्किल्स के लिए प्रसिद्धी प्राप्त कर सकते हैं। स्पैलिंग बताने की यह प्रतियोगिता वादा करती है कि इस बार का आयोजन पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बड़ा और बेहतर होगा। यह आयोजन देश के 30 शहरों के 1000 स्कूलों की यात्रा करेगा तथा 5वीं से 9वीं कक्षा के 5 लाख से अधिक विद्यार्थियों तक पहुंचेगा।

भारत भर के विद्यार्थी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट क्लासमेटस्पैलबी डाॅट इन  पर जाकर भी इसमें भाग ले सकते हैं। केवल शीर्ष 16 प्रतियोगियों का राष्ट्रीय फाइनल्स टेलीविज़न पर होगा जिसे निकलओडियन, सोनिक, निकलओडियन एचडी$ पर प्रसारित किया जाएगा।

 

AD POST

इस आयोजन के बारे में आईटीसी के ऐजुकेशन एंड स्टेशनरी प्रोडक्ट्स बिज़नेस के चीफ ऐक्ज़ीक्यूटिव श्री शैलेन्द्र त्यागी ने कहा, ’’क्लासमेट का मानना है कि हर एक बच्चा विशिष्ट होता है और ऐसा ही हर शब्द के बारे में में सच है। इसलिए इस वर्ष की थीम विशिष्टता का उत्सव मनाने की है जो कि हमारे ब्रांड का फलसफा भी है। पिछले वर्ष क्लासमेट स्पैलबी ने जो ऊंचाई हासिल की उससे आगे बढ़ते हुए हम इस प्रतियोगिता के 12वें सीज़न में प्रवेश कर रहे हैं। एक स्कूल काॅन्टेक्ट प्रोग्राम के जरिए इस साल का क्लासमेट स्पैलबी पहले से ज्यादा बड़ी तादाद में भारत के विभिन्न शहरों व स्कूलों के विद्यार्थियों तक पहुंचेगा। ’माय क्लासमेट ऐप’ और एक वैबसाइट के माध्यम से क्लासमेट विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता हेतु रजिस्टर होने व तैयारी में मदद करेगा। क्लासमेट विश्वस्तरीय उत्पादों जैसे नोटबुक, राइटिंग, आर्ट व मैथ इंस्ट्रुमेंट्स द्वारा बच्चों के सपनों को पूरा करने में मदद का वादा करता है।’’

 

ऐंटरटेनमेंट नेटवर्क (इंडिया) लिमिटेड के सीओओ श्री यतीश महर्षी ने कहा, ’’ स्पैलिंग काॅम्पिटिशन के तौर पर शुरु हुआ यह मुकाबला एक जानामाना आयोजन बन चुका है जो सर्वोच्च स्तर पर अंग्रेज़ी भाषा की शिक्षा के प्रसार में सहायक हो रहा है। हमारा लक्ष्य है पूरे देश से सबसे प्रतिभावान विद्यार्थियों को सबसे भरोसेमंद ऐजुटेनमेंट आधारित मंचों पर लेकर आना। एक ब्रांड के तौर पर स्पैल बी दो शैक्षिक उद्देश्यों को पूरा करता हैः एक तो यह मंच जो विद्यार्थियों को अपना कौशल दर्शाने का मौका देता है और दूसरा बतौर एक उपकरण यह काॅम्पिटिशन भाषा पर उनके अधिकार को तराशता है। ’’

 

क्लासमेट स्पैल बी सीज़न 12 का विवरणः

क्लासमेट स्पैल बी सीज़न 12 के राष्ट्रीय चैम्पियन को रु. 2,00,000 का ग्रैंड प्राइज़, व्हाइट हाउस की यात्रा तथा राष्ट्रीय टेलीविज़न पर आने का अवसर मिलेगा; इसके अलावा उन्हें वाॅशिंगटन डी.सी., यूएसए में होने वाले प्रतिष्ठित स्क्रिप्स नेशनल स्पैलिंग बी 2020 को देखने जाने का मौका भी मिलेगा, यह यात्रा पूरी तरह निशुल्क होगी और विजेता का कोई एक पेरेंट उनके साथ जा सकेंगे। 4 सेमि-फाइनलिस्टों में से प्रत्येक को 50,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। क्लासमेट स्पैल बी सीज़न 12 के विजेता के ग्रैंड प्राइज़ तथा सेमि-फाइनलिस्टों के लिए पुरस्कार को क्लासमेट द्वारा तैयार किया गया है ताकि विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिले और वे अपने दिल की आवाज़ सुनते हुए वही करें जो करना उन्हें पसंद है।

प्रतियोगिता के प्रारंभिक चरण में जमीनी स्तर पर अभ्यास चलेगा जिसमें बच्चे अपने स्कूलों में स्पैलिंग टैस्ट देंगे। स्कूल स्तर के टाॅप स्कोरर और आॅनलाइन ऐप्लाई करने वाले विद्यार्थी सिटी फिनाले राउंड में मुकाबला करेंगे और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सेमि-फाइनल में जगह बनाएंगे। इसके बाद, हर शहर से टाॅप 10 विद्यार्थी आॅनलाइन टैस्ट देंगे जिसमें से पूरे भारत के सर्वश्रेष्ठ 16 स्पैलरों को चुना जाएगा। फिर ये 16 प्रतियोगी क्लासमेट स्पैल बी चैम्पियन के खिताब के लिए ग्रैंड फिनाले में एक दूसरे को टक्कर देंगे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More