मोदी के नेतृत्व में झारखंड देना है : मनोज तिवारी
संवाददाता.जमशेदपुर,21 नवम्बर
भोजपुरी गायक, अभिनेता सह नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि राज्य में अब मजबूर नहीं, वरन मजबूत सरकार चाहिये. राज्य के लोगों को उन्होंने मोदी के नेतृत्व में देने का आग्रह किया तथा ‘दिल की सुनें, भाजपा को चुनें’ का नारा दिया. वे शुक्रवार को सुबह साकची स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
श्री तिवारी ने कहा कि कोल्हान के सभी 14 सीटों पर भाजपा जरुर जीत दर्ज करेगी. लोगों में यह बात घर कर गई है कि पहले वे 14 वर्षों तक छले गये, लेकिन अब ऐसा नहीं होनेवाला. आजसू पार्टी के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व भाजपा की नीति व सिद्धांतों पर जिन्हें भरोसा है, वे गठबंधन में शामिल हो गये. इस क्रम में वे भाजपा के पक्ष में कई स्थानों में चुनाव प्रचार कर चुके हैं, जहां भाजपा के पक्ष में जनता दिख रही है. प्रथम चरण का चुनाव संपन्न होन के बाद वे दूसरे चरण में भी कई सीटों पर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे. संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, प्रदेश मीडिया प्रभारी सांवरमल अग्रवाल, जिला प्रवक्ता अनिल मोदी भी मौजूद थे.
क्षेत्र में किया 450 करोड़ से विकास
श्री तिवारी ने बताया कि सांसद बने उन्हें लगभग 6 माह ही हुए हैं, लेकिन इस कम समय में ही उन्होंने लगभग 450 करोड़ रुपये खर्च कर विकास कार्य किये हैं. आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव भी गोद ले चुके हैं. साथ ही वहां केन्द्रीय विद्यालय का तोहफा भी जनता को दिया.
‘औरत खिलौना नहीं’ आज होगा रिलीज
मनोज तिवारी के लीड रोलवाली भोजपुरी फिल्म ‘औरत खिलौन नहीं’ कल, शुक्रवार को बिहार, उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा में होगा. झारखंड में कुछ स्थानों में इसे रिलीज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही उनकी दूसरी फिल्म ‘हमीद’ आनेवाली है
Comments are closed.