जमशेदपुर : क़दमा बीएच एरिया स्थित बीएमसी मैदान में बीएच एरिया बॉयज क्लब की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. शाम को पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि तरुण मित्र मंडली के संरक्षक कैप्टन तरुण तथा केंद्रीय अध्यक्ष आफताब खान मौजूद रहे तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया. अपने संबोधन में दोनों अतिथियों ने कहा कि खेलकूद से सिर्फ शारीरिक विकास ही नही, बल्कि मानसिक संतुष्टि भी होती है. हार से खिलाड़ियों को मायूस होने की ज़रूरत नही, बल्कि हार से शिक्षा लेते हुए आगामी जीत का प्रयास करना चाहिए.
टूर्नामेंट में शहर के कुल 19 टीमों ने भाग लिया, जिसमे सड्डी बॉयज क्लब ने आफसा-7 की टीम को 2-0 से पराजित किया. इसे सफल बनाने में आरिफ, अल्ताफ, समर, सोहैल, अली, राजा, अताउर, आमिर, चाँद मालिक आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई.
Comments are closed.