जमशेदपुर।
बंगाल के मुर्शिदाबाद मे हुए तिहरे हत्याकांड की घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। इस मामले को गंभीरता पुर्वक लेते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नैतिकता के आधाऱ पर इस्तिफा दे देना चाहिए। उक्त बाते भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जमशेदपुर मे पत्रकारो से कही। वे जमशेदपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए हुए थे। इस दौरान पत्रकारो से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि मुर्शिदाबाद की तिहरे हत्याकांड से सिर्फ भाजपा ही नही पुरा देश मर्माहत है। उन्होने कहा कि बंगाल की हालात काफी खराब है। पश्छिम बंगाल मे चार दिन के भीतर भाजपा के 8 कार्यकर्ताओ की और लोकसभा चुनाव के बाद 30 हत्या हो चुकी है।यहा कानून व्यवस्था पुरी तरह फेल हैं। उन्होने कहा कि भाजपा इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। उन्होने कहा कि भाजपा हिंसा का जबाब हिंसा से नही दे सकती है लेकिन प्रजातांत्रिक तरीके से इसका विरोध जरुर करेगी। उन्होने कहा कि इस मामले को लेकर पार्टी को लेकर राज्यपाल से मिलेगे। और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौप कर बंगाल से ममता सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेगे। उन्होने वैसे तथाकथित बुद्धिजीवीयों जो बात बात पर मोदी सरकार को बदनाम करने के उद्देश्य से सम्मान लौटा देते है उन्हे पश्छिम बंगाल जाकर स्थिती का जायजा लेना चाहिए.
Comments are closed.