संवाददाता.जमशेपुर,16 नवम्बर
चाउमिन दुकानदार गौतम मंडल की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डिमना रोङ स्थानिय लोगो ने सङक जाम कर दिया।बाद मे जिला प्रशासन के हस्तेक्षप के बाद मामला शांत हुआ । –
घटना के संबध मे बताया जाता है कि जमशेदपुर के मानगो के उलीङीङ थाना क्षेत्र के रहनेवाले गौतम मंडल का शव सरायकेला- खरसांवा जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र में जंगल से बरामद हुआ था।परिवार वालो ने इस मामले मे गौतम के दोस्त शरत पर उलीडीह थाना मे साजिश के तहत हत्या करने का मामला दर्ज किया है।
और उसी मामले मे गौतम के शव के साथ स्थानिय लोगो ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डिमना रोङ को जाम कर दिया। सड़क जाम कर स्थानिय लोगो ने कहा है कि हत्या में शामिल कई लोग थे जिसमे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और अन्य लोगो को छोड़ दिया है जिसको देखते हुय लोगो ने सड़क जाम किया है और हत्या में शामिल सभी लोगो का गिरफ्तारी का मांग है।
वही जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाया है और हत्या में पूरी तरह जाँच पड़ताल करने का आश्वासन दिया है और कहा है की हत्या में जिसकी संलिप्ता पायी जाएगी वैसे ही करवाई होगा।
क्या है मामला
जमशेदपुर मानगो के रहनेवाला चाउमिन बिक्रेता गौतम मंडल गुरुवार को घर से यह कर निकला था कि वह शरत के साथ व्यापार के सिलसिले मे चाण्डिल जा रहा हैं। घर से निकलने के बाद शाम को गौतम का मोबाईल स्वीच ऑफ हो गया है काफी खोजबीन के बाद गौतम का कुछ पता नही चला तो उसके परिवार वालो ने शुक्रवार को उलीङीह थाना मे गौतम के गायब होने से मामला दर्ज कराया .उलीडीह औऱ नीमडीह पुलिस के सहयोग नीमडीह के जंगल से गौतम का शव बरामद कर लिया गया ।इस मामले जिला पुलिस ने एक आरोपी शऱत को पकङने में सफलता प्राप्त कर लिया है.
Comments are closed.