देवघर -एक भी मतदाता अपने मताधिकार से न रहे वंचितः- उपायुक्त

112

देवघर। उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव, 2019 के सफल संचालन हेतु गठित विभिन्न कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी वरीय एवं नोडल पदाधिकारी को निदेशित किया कि विधानसभा चुनाव-2019 के सफल क्रियान्वयन हेतु आर०ओ० हैंड बुक, चेकलिस्ट फॉर आर०ओ० एवं 72 ऑवर बिफोर दी पोल किताब का अध्ययन अच्छी तरह से कर ले, ताकि चुनावी कार्य में किसी तरह की कोई कमी न रहे। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि उपविकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल को सभी कोषांग का वरीय पदाधिकारी नियुक्त किया गया है अतः सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपविकास आयुक्त के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करे। इसके अलावे उन्होंने बैठक के दौरान सभी वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों को निदेशित किया कि सभी इलेक्शन मोड में आ जाये एवं गठित कोषांग एक्टिव करते हुए कार्य प्रारंभ कर दे। साथ ही उन्होंने सभी कोषांगों के वरीय अधिकारियों को निदेशित किया कि चुनाव के दरम्यान प्रत्येक शुक्रवार को समीक्षा बैठक उपायुक्त स्तर से की जायेगी। ऐसे में चुनावी कार्यों का क्रियान्वयन सभी सही तरीके से करे, इसका विशेष ध्यान रखें।
बैठक के दौरान पी०डब्लू०डी० कोषांग के संदर्भ में उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों को निदेशित किया कि देवघर जिला अंतर्गत सभी योग्य दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ा जाय, ताकि एक भी दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रहे। इस हेतु जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं स्वीप कोषांग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करे। इसके अलावे उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए मतदान दिवस के दिन सभी बूथों पर व्हील चेयर मैपिंग का कार्य दिव्यांग मित्र को मतदान केंद्र वाइज टैग करने का कार्य ससमय पूर्ण कर ले ताकि सभी योग्य दिव्यांग मतदाता का मतदान सुनिचित कराया जा सके।
बैठक में उपरोक्त के अलावे अपर समाहत्ता श्री चंद्र भूषण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएएस श्री रवि आनंद, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रवीण प्रकाश, डीआरडीए डायरेक्टर श्रीमती नयन तारा केरकेट्टा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री रणवीर सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी सुक्षी मीनाक्षी भगत के साथ विभिन्न कोषांग के वरीय व नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More