संवाददाता,जमशेदपुर.14 नवम्बर
विधानसभा चुनाव के दौरान ज्यादा कैश लेकर चलने वालों पर भी जिला प्रशासन व पुलिस की कङी नजर रखे हुए है। इसपर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा एक टीम भी बनायी गई है. और टीम के द्वारा जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं. शुक्रवार को टीम ने रुटिग चेकिंग के दौरान सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित मानगो पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान के बोलेरो से ढाई लाख रुपए कैश बरामद किया.
बताया जाता है कि फ्लाइंग स्क्वाड को सूचना मिली कि मानगो से एक बोलेरो में लाखों रुपए ले जाए जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने मानगो पुल के पास चेकिंग अभियान शुरु किया इस चेकिंग के क्रम में पुलिस ने बोलेरो को र को रोकवाया और जांच की तो उसमें एक बैग में रखे ढाई रुपए मिले. बोलेरो को मानगो के एन एच -33 के भिलाई पहाङी के रहनेवाले सपन कुमार कुंडु चला रहे थे है और. कैश मिलने के बाद टीम ने जांच के लिए उन्हें रोक लिया.
इस संर्दभ में फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारी ने बताया कि रुटिंग चैकिंग के दौरान मानगो पुल के पास एक बोलेरो से ढाई लाख रुपया जब्त किया गया ।जिस बोलेरो से इस रुपया को पकङा गया वह मानगो के भिलाई पहाङी का रहनेवाला सपन कुमार कुण्डु है और एन एच 33 पर कुणाल इन्टरप्राईजेज के नाम से दुकान चलाता है।और इस पैसे को लेकर साकची केग्रामीण बैक मे जमा करने जा रहा था। फिलहाल जिला प्रशासन इस पुरे मामले की जांच कर रही है
Comments are closed.