सुमेध मुद्गलकर, मल्लिका सिंह और बसंत भट्ट सेट पर शेयर करते हैं एक स्पेशल बॉन्ड 

160
AD POST

स्टार भारत द्वारा प्रसारित शो ‘राधाकृष्ण’ में सुमेध मुदगलकर, मल्लिका सिंह और बसंत भट्ट सेट पर एक स्पेशल बांड शेयर करते हैं। इन तीनो की दोस्ती पक्की है। शूट से कभी फ्री डे मिल जाने पर यह तीनो एकसाथ हैंगऑउट करने भी जाते हैं।  सुमेध मुदगलकर बताते हैं कि मैं, मल्लिका और बसंत बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम हमेशा सेट पर एकसाथ धमाल कर देते हैं। हम तीनो हमेशा एकसाथ सोशल मिडिया पर अपनी फोटोज़ भी अपडेट करते रहते हैं बसंत भट्ट बताते हैं कि हम हमेशा सेट पर एकसाथ लंच और डीनर करते हैं। मैं और सुमेध हमेशा मल्लिका को सेट छेड़ते रहते हैं। हम तीनो की दोस्ती कॉलेज का समय याद दिला देती  है। हम एकसाथ मिलकर लॉन्ग ड्राइव पर भी जाते हैं। सुमेध और मैं हमेशा एकदूसरे को फिटनेस टिप्स दते रहते हैं। मल्लिका सिंह बताती कि मैं जब सुमेध और बसंत के साथ होती हूँ तो मुझे बड़ा मज़ा आता है। हम हस्ते खलते शूट पूरा कर लेते हैं चाहे शूटिंग का समय कितना भी लम्बा क्यों न हो। ऐसे में दर्शकों को यह तो साफ़ हो गया कि यह तीनो सेट पर एक पक्के दोस्त हैं।

AD POST

देखिए ‘राधाकृष्ण‘ शो सोमवार से शनिवार रात 9 बजे केवल स्टार भारत पर    

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More