जमशेदपुर।
भ्रष्टाचार निरोधक व्यूरो नें साकची थाना में पदस्थापित दारोगा जोगेन्द्र राय को दस हजार रुपया रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी एक पान दुकानदार के शिकायत पर की गई है। गिरफ्तार के समय जोगेन्द्र राय दारोगा के पास से 45 हजार रुपया अतिरीक्त भी बरामद किए गए है। यह पैसा कहा का है वह भी जॉच किया जा रहा है।
इस सबंध में ए सी बी के एस पी चंदन कुमार सिंन्हा ने बताया कि टेल्को के नीलडीह के रहने वाले राजेन्द्र ठाकुर ने सोनारी स्थित ए सी बी कार्यलय में शिकायत दर्ज कराई थी। कि वे वर्षो से साकची के सिटी सेंटर के पास अपना पान दुकान चलाते है। उस दुकान को इन दिनों मरम्मत करवा रहे है। मरम्मत के दौरान साकची थाना के दारोगा जोगेन्द्र रॉय वहां पहुंचे और काम बंद करा दिया। काम चालू करवाने के एवज में बीस हजार रिश्वत की मांग की गई।और बात दस हजार में तय हुआ। इस बात की शिकायत रामचन्द्र ठाकुर ने ए सी बी कार्यलय मे किया। उस शिकायत को जॉचोउपरांत सत्य पाया गया।उसके पास आज ए सी बी की टीम ने साकची थाना से दारोगा को दस हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उन्होने कहा कि दारोगा के पास अतिरीक्त 45व हजार भी बरामद किए गए है।वह पैसा कहां से आए है वह भी ज़ॉच की जा रही है।
Comments are closed.