
DESK- भारत के सबसे विशाल मैनेज़्ड होम रेंटल नेटवर्क, नेस्टअवे टेक्नॉलॉजीज़ ने आज हैलोवर्ल्ड के लॉन्च की घोषणा की। यह नेस्टअवे की स्वतंत्र सब्सिडियरी है, जो को-लिविंग एवं स्टूडेंट हाउसिंग पर केंद्रित है।टेक्नॉलॉजी का उपयोग कर, हैलोवर्ल्ड जीवन का एक तरीका प्रदान करना चाहता है, जो शहरों में प्रवास करने वाले युवाओं के लिए सुविधा की दृश्टि से बहुत उन्नत हो लेकिन उसके लिए उन्हें समझौता बहुत कम करना पड़े तथा जहां उन्हें बिल्कुल घर जैसा महसूस हो।
हैलोवर्ल्ड इस समय 15 शहरों में मौजूद है, जिनमें बैंगलोर, हैदराबाद, दिल्ली एनसीआर, कोटा, देहरादून आदि शामिल हैं। पिछले 5 महीनों में हैलोवर्ल्ड के पास 10,000 बेड्स हो चुके हैं तथा इसकी ऑक्युपेंसी दर 90 प्रतिशत है। हैलोवर्ल्ड के ग्राहकों को अपने भवन में अपना खुद का प्राईवेट स्पेस, कम्युनिट ीगैदरिंग्स, स्मार्टटेक सिक्योरिटी सिस्टम्स, हाउस कीपिंग, 24/7 कन्सीर्ज़ सर्विस, सिक्योरिटी डिपॉज़िट के रूप में 1 माह का किराया देकर किसी अन्य प्रॉपर्टी में आंतरिक ट्रांसफर और जीरो ब्रोकरेज षुल्क का लाभ मिलेगा।
हैलोवर्ल्ड के संस्थापक, जितेंद्र जगदेव ने कहा, ‘‘अमेरिका में लगभग 90 प्रतिशत मिलेनियल जनसंख्या का कोई रूममेट है। इसी ट्रेंड के अनुरूप् भारत में मिलेनियल जनसंख्या ऐसे समुदाय में रहना पसंद करती है, जहाँ वो न केवल स्पेस शेयर करे, बल्कि अपनी रुचि, जोश व सपने भी शेयर करे। हैलोवर्ल्ड में हम बेहतरीन डिज़ाईन की कम्युनिटी ईवेंट्स का आयोजन करते हैं, जो नागरिकों को एक दूसरे से जोड़ती हैं और उन्हें भावनात्मक फायदा पहुंचाती हैं। हमारे लिए भावनात्मक सुरक्षा शारीरिक सुरक्षा की भांति की एक बड़ी प्राथमिकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘शहर में प्रवास करने वालों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वो नए षहर में जुड़ाव महसूस करें और उन्हें घर जैसा कोई स्थान मिले। इसलिए हमारा मुख्य केंद्रण सामुदायिक लिविंग को बढ़ावा देते हुए सदैव अपने ग्राहकों का ेभावनात्मक सुरक्षा प्रदान करने पर है।
विद्यार्थियों एवं शहरों में प्रवास करने वालों के लिए समुदाय का निर्माण करने के उद्देष्य से हैलोवर्ल्ड उन्हें वो सभी सुविधाएं देगा, जो नए षहर में जाने के लिए जरूरीहैं। हैलोवर्ल्ड की सदस्यता के साथ वो रोचक सामुदायिक गतिविधियों, साप्ताहिक गैदरिंग्स एवं विकसित होते ऑनलाईन समुदाय में षामिल होकर अपने विचारों, समान रुचियों का आदान-प्रदान कर सकेंगे और एक सोच वाले लोगों से मिल सकेंगे।
हैलोवर्ल्ड तनाव रहित एवं सेहत मंद लिविंग का वातावरण प्रदान करने में यकीन रखता है। इसके लिए यह अतिरिक्त फायदे, जैसे प्रॉपर्टी में थेरेपिटिक डॉग्स और एक दिन के लिए फ्रीफूड सैंपल आदि प्रदान करता है। विद्यार्थियों को आवास में समयोजित करना बहुत महत्वपूर्ण है, खासकर जब वो नए षहर में जा रहे हों। हैलो वर्ल्ड माता-पिता को निशुल्क स्टे प्रदान करता है, जो अपने बच्चों से मिलने आते हैं। एलजीबीटीक्यू $ समुदाय के लिए खास डिज़ाईन के क्वीन साईज़्ड बेड एवं कमरे भी हैं।
अगले 2-3 महीनों में हैलो वर्ल्ड देष के 9 अन्य षहरों में लॉन्च हो जाएगा। इसका उद्देष्य अगले साल तक 50,000 से ज्यादा बेड्स तक विस्तृत होना है।