जमशेदपुर – 12वीं में छात्रों का नामांकन अथवा मार्जिनल छात्रों का दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर उपायुक्त महोदय को ज्ञापन
जमशेदपुर। आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन की ओर से उपायुक्त कार्यालय मे विरोध प्रदर्शन किया गया एवं उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उपायुक्त महोदय से मांग की गई कि ग्यारहवीं के मार्जिनल छात्रों का 12वीं में नामांकन कराया जाए अथवा ग्यारहवीं के मार्जिनल छात्रों का दोबारा परीक्षा की व्यवस्था की जाए।
झारखंड अधिविध परिषद,रांची द्वारा 11 वी कक्षा के छात्रों का परीक्षा ओएमआर शीट में लिया गया। 11 वी के छात्रों को 6-7 महीना ही पढ़ने का समय मिलता इस कारण jac रांची के इतिहास में 11वी के छात्रों को फेल नही कराया जाता था। लेकिन इस वर्ष बिना शैक्षणिक व्यवस्था सुधार किए, बिना पूर्व सूचना दिए, बिना छात्रों को तैयारी कराए , एक नए पैटर्न से परीक्षा ली गई। जिसके कारण छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या 11वीं में फेल कर गई। कई ऐसे छात्र है जो पास है लेकिन jac द्वारा मार्जिनल कर दिया गया, उपस्थित छात्रों की अनुपस्थिति दिखाकर छात्रों को मार्जिनल कर दिया गया। हज़ारों छात्र परेशान है कोई सुनने वाला नही। छात्रों का एक साल बर्बाद होने की कगार पर है। मेट्रिक व 12वीं की परीक्षाओं में भी सम्पूरक परीक्षा के रूप में छात्रों को दोबारा मौका मिलता है लेकिन 11वी छात्रों के लिए ऐसी कोई व्यवस्था भी नहीं की गई। सभी छात्रों का 12वी में नामांकन कराया जाए एवम शिक्षकों की कमी दूर कर शैक्षणिक माहौल सुधारा जाए । जल्द हमारी मांगे पूरी नही हुई तो छात्र संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। आज के इस कार्यक्रम में आल इंडिया डी एस ओ जिला अध्यक्ष रिंकी बंसरियर, जमशेदपुर महानगर कमिटी अध्यक्ष सोनी सेन गुप्ता, सचिव खुसबू कुमारी , रामदास मुर्मू, राजदेव सिंह, नेहा , आशा, मुस्कान, सबिता, बबिता, संगीता, ममता, प्रदीप, अनिर्बान सहित ग्रेजुएट कॉलेज, कोआपरेटिव कॉलेज , विमेंस कॉलेज बिस्टुपुर, वर्कर्स कॉलेज से भारी मात्रा में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Comments are closed.