जमशेदपुर।
मानगो पुलिस ने देशी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। मानगो के उलीडीह में पुलिस के उपर गोली चालने के मामले मे पकड़े गए अपराधी से पुछताछ के आधार पर इसकी गिरफ्तारी की गई है।
इस सबंध मे डी एस पी (हेडक्वाटर -2) पवन कुमार ने बताया कि मानगो के उलीडीह के बादशाह मैदान से पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए अपराधी से पुछताछ के आधार पर जानकारी मिली कि उनलोगो ने बिहार से पांच देशी कट्टा हत्या करने की योजना से लाए थे। हालाकि पुलिस ने चार देशी कट्टा को पहले ही बरामद कर लिया था। लेकिन एक देशी कट्टा बरामद नही हुआ था। उसी मामले में कार्रवाई करते हुए आज उस देशी कट्टा को बरामद कर लिया गया ।
Comments are closed.