संवाददाता,जमशेदपुर ,12 नवम्बर
कोल्हान प्रमडल में 2 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को शान्ति पुर्वक सम्पन कराने के उद्देश्य से तीन राज्यो की पुलिस पदाधिकारीयों की बैठक टीएमडीसी के प्रेक्षागृह में सम्पन हुई करीब दो घंटे तक चले मैराथन बैठक में कई महरत्वपुर्ण निर्णय लिये गए ।बैठक के संबध में कोल्हान के डीआईजी मोहम्मद नेहाल ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य की कोल्हान से सटे दो राज्यों के पुलिस के सहयोग से शान्तिपुर्ण तरीका से चुनाव संपन कराना ।नेहाल ने कहा कि इस बैठक मे दोनो राज्यो के पुलिस ने चुनाव को दौरान गङबङी फैलाने वाले लोगो के अलावे वारंटी की अलग से लिस्ट तैयार करने को कहा गया है इस चुनाव में झारखंड,ओडीसा.और बंगाल के पुलिस की वापसी सहयोग किस प्रकार किया जाए उप पर रणनिती वऩाई गई ।मो नेहाल कहा कि महत्वपुर्ण निर्णय लिया कि अपने सुचनाओ को आदान प्रदान तीनो राज्यो की पुलिस करेगी।ताकि शान्ति पुर्ण तरीका से चुनाव संम्पन हो सके । डीआईजी मोहम्मद नेहाल ने बताया कि कोल्हान प्रमंडल में तीन जिला पङते है जिसमे जमशेदपुर,चाईबासा और सरायकेला-खरसावा जिला है .इसमे 14 विधानसभा क्षेत्र आते है इस बैठक में चुनावी तैयारी की समीक्षा की गई और तैयारियो का जायजा लिया गया
इस बैठक मे कोल्हाने के डीआईजी मोहम्मद नेहाल मुख्य रुप से उपस्थित थे बैठक में कोल्हान से सटे पश्छिम बंगाल के कुछ जिला और ओङीसा के कुछ जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजुद थे,
Comments are closed.