जमशेदपुर । राउरकेला-झारसुगड़ा सेक्शन के बीच बगदेही यार्ड में थर्ड लाइन के विस्तार के लिए नन इंटरलाकिंग वर्क के लिए पांच दिनों के लिए रूट ब्लॉक किया जा रहा है। जिसको लेकर टाटा-इतवारी-टाटा पैसेंजर सहित आठ ट्रेनों को पांच सितंबर से लेकर 9 सितंबर तक रद कर दिया गया है, जबकि टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस व टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस को छह व सात सितंबर को रिशिड्यूल किया गया है।
यह ट्रेने रहेंगी रद
ट्रेन संख्या 58111- टाटा-इतवारी पैसेंजर
ट्रेन संख्या 58112 इतवारी-टाटा पैसेंजर
ट्रेन संख्या 68030 झारसुगड़ा-राउरकेला मेमू
ट्रेन संख्या 68029 राउरकेला-झारसुगड़ा मेमू
ट्रेन संख्या 68162 झारसुगड़ा-हटिया मेमू
ट्रेन संख्या 68161 हटिया-झारसुगड़ा मेमू
ट्रेन संख्या 68027 राउरकेला-सबंलपुर मेमू
ट्रेन संख्या 68028 संबलपुर-राउरकेला मेमू
इन ट्रेनों को किया गया रीशिड्यूल
ट्रेन संख्या 18101-टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस का परिचालन छह व सात सितंबर को टाटानगर से अपने निर्धारित समय 2.50 बजे की जगह एक घंटा 45 मिनट विलंब से होगा। ट्रेन संख्या 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस निर्धारित समय पांच बजे की जगह एक घंटा 40 मिनट रीशिड्यूल किया गया है। यानी यह ट्रेन का परिचालन टिटलागढ़ स्टेशन से पांच बजे की जगह 6.40 बजे छह सितंबर से सात सितंबर तक होगा।
Comments are closed.