डेस्क। भारत की प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों में से एक, उषा इंटरनेशनल ने इस त्योहारी सीजन में फूलों से प्रेरित अपनी उषा ब्लूम सीरीज फैंस की संपूर्ण श्रृंखला पेश की है। डैफोडिल, प्रिमरोज, मैग्नोलिया, डहलिया और लिली नामक फूलों से प्रेरित यह रेंज इसके गुडबाय डस्ट फैंस के पोर्टफोलियो को और सुदृढ़ बनाएगी।
उषा इंटरनेशनल लिमिटेड में कैटेगरी मार्केटिंग लीड – फैंस, श्री प्रणव मल्होत्रा ने इस बारे में बताते हुए कहा, “ब्लूम सीरीज के पंखे इतने खूबसूरत और आकर्षक हैं कि हमारे उपभोक्ताओं के लिए यह त्योहारी सीजन ऐसे पंखे घर ले जाने का बढ़िया बहाना रहेगा। वे जीवंत, सुरुचिपूर्ण और उत्कृष्ट हैं, और बेशक, बेहतरीन गुणवत्ता तथा प्रदर्शन के वादे के साथ आते हैं, जिनके लिए उषा पंखों पर भरोसा किया जाता है। इसलिए आज ही खरीदें एक फैन और अपने घर में शामिल करें एक फूल, जो हमेशा पूरी तरह खिला–खिला रहेगा।”
स्पार्कल ग्रे व ब्लू, स्पार्कल गोल्डन व चेरी, और स्पार्कल रेड व ब्लैक के साथ ही साथ ग्रे व ब्लैक जैसे आकर्षक कलर कॉम्बिनेशंस में उपलब्ध ये पंखें इतने सुंदर हैं कि कोई भी इनके बारे में बात किए बिना नहीं रह सकेगा। इनकी स्वीप साइज की रेंज 1250 मिमी से लेकर 1300 मिमी तक है और 260 आरपीएम से 380 आरपीएम की रफ्तार पर ये 230 एम3/ मिनट और 250 एम3/ मिनट के बीच हवा देते हैं। ब्लूम डैफोडिल, मैग्नोलिया, और प्रिमरोज सीरीज के तहत 3-ब्लेड वाले पंखे हैं और कीमत 3100 रुपए है, वहीं ब्लूम डहलिया और लिली 4-ब्लेड पंखे हैं जिनकी कीमत क्रमशः 4700 रुपए और 4900 रुपए है।
ये फैंस फूलों और उनके द्वारा निभाई जाने वाली उन भूमिकाओं से प्रेरित हैं, जो वे हमारे जीवन और रिश्तों के विभिन्न पहलुओं को बेहतर बनाने के लिए खूबसूरत यादगार पल निर्मित करने में अदा करते हैं। इसका टेलीविजन विज्ञापन उन पारंपरिक धारणाओं को तोड़ता है, जो मानती हैं कि फलां काम महिलाओं के नहीं हैं। उषा इंटरनेशनल लिमिटेड में प्रेसिडेंट–मार्केटिंग, श्री संदीप तिवारी कहते हैं, “घर से जुड़े सभी फैसले एक आदमी ही करता है, इस धारणा के उलट, आज की स्वतंत्र महिला एक सफल प्रोफेशनल होने के साथ-साथ अपने और अपने प्रियजनों के लिए सबसे अच्छे अनुभव निर्मित करने का जिम्मा भी लेती है। इसके तहत घर के लिए सहायक उपकरणों के चुनाव का उसका तरीका भी आता है – जिनमें पंखे, एप्लायंसेस, फर्नीचर आदि शामिल हैं।”
Comments are closed.