बालवीर रिटर्न्स ! ~सोनी सब पर 10 सितंबर को रात आठ बजे होगा प्रीमियर ~

178
AD POST

बलवीर ने अपने साहस और बहादुरी से देश के लाखों लोगों का मनोरंजन किया. अब बालवीर की यह जादुई यात्रा एक बार फिर से दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है क्‍योंकि सोनी सब अपने फैंटेसी ड्रामा बालवीर रिटर्न्सका प्रीमियर 10 सितंबर को रात 8 बजे से करने जा रहा है। यह टेलीविजन पर प्रसारित होने से पहले सुबह सोनीलिव पर अपने सभी प्रीमियम सबसक्राइबर्स के लिए उपलब्‍ध होगा। प्रशंसकों को इस शो में एक बार फिर से देव जोशी को देखने का अवसर मिलेगा, जोकि बतौर बालवीर एकदम नए अवतार में वापस लौट रहे हैं. वे पिछली बार के मुकाबले कई गुना ज्यादा ताकतवर बुरी ताकतों से दो–दो हाथ करते नजर आएँगे. ऑप्टीमिस्टिक्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित किया गया यह शो में एक्शन से तो भरपूर होगा ही लेकिन इसमें दिखाए गए बुद्धिमत्ता के कारनामे और सुपर पॉवर दर्शकों को बांधकर रखेंगे. आकर्षक कहानी, सुंदर व भव्य सेट और अद्भुत अदाकारी तथा विजुअल इफेक्ट्स एवं आधुनिकतम स्टंट से सोनी सब का बालवीर रिटर्न्‍स दर्शकों को निश्चित रूप से लुभाएगा.

दो जादुई दुनिया वीर लोक और काल लोक की पृष्‍ठभूमि पर आधारित इस शो में बालवीर को जादुई सफर पर दिखाया जाएगा, इस बार उसके साथ कुछ नए साथी भी होंगे। इस शो में ब्‍वॉय वंड देव जोशी नजर आयेंगे जोकि अब बड़ा हो गया है और परी लोक के पूरी तरह नष्‍ट हो जाने के बाद उसकी विरासत को संभालने वाले अपने उत्‍तराधिकारी की तलाश कर रहा है। उसे बस इतना पता है कि उसका जवाब विवान के रूप में धरती पर मौजूद है। विवान की भूमिका बेहद प्‍यारे वंश सयानी निभा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, विवान इस बात से अनजान है कि उसे विशेष कार्य के लिए चुना गया है। वह सुपरहीरो के कॉन्‍सेप्‍ट में कतई विश्‍वास नहीं करता है। बालवीर इस शरारती बच्चे के मेंटर बनेंगे और साथ ही सबको साथ रखने और एक दूसरे के साथ काम करने के लिए बालवीर का कार्य वाकई देखने लायक होगा. विवान के लिए भी चुनौती कड़ी होगी कि वह कैसे अपने काम का उत्तरदायित्व लेता है औरअपनी ताकतों का समझदारी से कैसे इस्तेमाल करता है.

बालपरी और अन्य खूबसूरत एवं ताकतवर परियों का साथ पाने वाले बालवीर को अब तक की सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना होगा-उसे तिमनासा (पवित्रा पूनिया) के राज वाले काल लोक की बुरी शक्तियों से मुकाबला करना होगा। तिमनासा बालवीर के जीवन में भूचाल लाने के साथ ही, एक तानाशाह बनकर समस्त ब्रह्माण्ड पर राज्य करना चाहती है. हालांकि वह धरती पर कब्जा करने में अपने सबसे ताकतवर विरोधी बालवीर के कारण असफल रहती है. जहां एक ओर उसकी मंशा गलत है वहीँ दूसरी ओर वह बालवीर को तबाह करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. तिमनासा दुनिया की सबसे ताकतवर शक्ति बनना चाहती है.

 इस शो में प्रतिष्ठित कलाकारों ने अभिनय किया है। शर्मीली राज बाल परी का किरदार निभा रही हैं,श्रीधर वत्सरडूबा डूबा और तौबा तौबा के डबल रोल में,ख़ुशी मुखर्जी ज्वाला परी के रूप में, अमिकाशैल वायु परीके रूप में,  ध्वनि परी के रूप में अनुराधा खैरा, मस्ती परी के रूप में कृतिका देसाई, पानी परी के रूप में भाविकाचौधरी, आदित्य सिद्धू को भायमार औरअतुल वर्मा जब्‍दाली के किरदार में नजर आयेंगे. शो में दो जादुई किरदार भी होंगे-शौर्य, सफेद शेर जोकि बालवीर का मार्गदर्शन करता है और अक्रूर, दुष्ट ब्लैक पैंथर।

 

टिप्पणियाँ

नीरज व्यास, बिजनेस हेड, सोनी सब, पल और सोनी मैक्स फिल्म क्लस्टर

AD POST

“बालवीर केवल एक शो नहीं है यह एक लिजेंड हैं! जब हमने सोनी सब पर बालवीर शुरू किया था तो इसको कम समय में ही दर्शकों का काफी स्नेह मिला था. अब ऐसे में जब बालवीर रिटर्न्स आ रहा है तो हमको दर्शकों से और अधिक अच्छे प्रतिसाद की उम्मीद है. यह शो सही मायने में फैंटेसी को परिभाषित करता है. इसमें जो वीऍफ़एक्स का इस्तेमाल है वह मंत्रमुग्ध कर देने वाला है. स्टंट बेहद शानदार बन पड़े हैं. अभिनय बहुत उम्दा है, ऐसे में हमें यकीन है कि बालवीर रिटर्न्स एक एपिक एडवेंचर शो बनेगा, जिसके साथ हर किसी को लगाव हो जाएगा. इस शो की थीम व्यापक है, यह शो अच्छाई और बुराई की लड़ाई की बात करता है, ऐसे में हर किसी को यह शो आकर्षिकरेगा. यह शो युवा और बुजुर्गों दोनों को ध्यान रखकर बनाया गया है और सोनी सब पर जिस तरह के कंटेंट की सराहना की जाती है, यह शो उसका असली प्रतिनिधित्‍व करता है, हम दिल के साथ-साथ मूल्‍यों से संचालित हैं। यह शो बेहद खूबसूरती से खुशियां बांटने की हमारी प्रतिबद्धता से मेल खाता है और हमारा मानना है कि इसमें हिट होने वाली सभी बातें मौजूद हैं।”

 उदय सोढ़ी, बिजनेस हेड, सोनी लिव,डिजिटल बिजनेस

“हम इस प्रतिष्ठित शो को भारत में अपने डिजिटल दर्शकों के लिए अपने ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर लाकर उत्‍साहित हैं। पहली बार, बालवीर रिटर्न्‍स टेलीविजन पर प्रसारण शुरू होने से कुछ घंटे पहले सोनी लिव पर अपने सभी प्रीमियम सब्‍सक्राइबर्स के लिए उपलब्‍ध होगा। यह एक इनोवेशन है जिससे मोबाइल फर्स्‍ट ऑडिएंस शो देख सकेंगे और इसके द्वारा पेश किये जाने वाले रोमांच का अनुभव कर पायेंगे। सोनीलिव हमेशा से अपने दर्शकों के लिए प्रासंगिक कंटेंट को स्‍ट्रीम करने में अग्रणी रहा है और यह इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है।”

विपुल डी शाह, फाउंडिंग चेयरमैन और एमडी, ऑप्टिमिस्टिक्स एंटरटेनमेंट

 “बालवीर रिटर्न्स का निर्माण इस तरह किया गया है कि यह टेलीविजन पर लोगों के फंतासी नाटकों को देखने के तरीके में क्रांति लाता है. नए कलाकारों के अलावा इस शो में उनके कपड़ों और सेट को तैयार करने पर भी खासी मशक्कत की गई है. ऐसे में हम दर्शकों को विजुअल ट्रीट दे रहे हैं. शो के प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं. शो के लुक और फील पर मेहनत करने के साथ ही शो की स्क्रिप्टिंग पर भी बहुत मेहनत की गई है, जिससे कि दर्शक इस शो से बेहद जुड़ाव महसूस करेंगे. हम आशा करते हैं कि हमें पहले जैसा ही प्रेम और सम्मान मिलेगा.”

 देखिए बालवीर रिटर्न्स शुरु हो रहा है मंगलवार 10 सितंबर 2019 से, हर सोमवार से शुक्रवार,रात 8 बजे केवल सोनी सब परऔर टेलीविजन पर प्रसारित होने से पहले इसे सोनीलिव पर रिलीज किया जाएगा!

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More