● रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष से मिले बाज़ार के सब्जी विक्रेता
जमशेदपुर।खड़ंगाझार के सब्जी विक्रेताओं के अधिकार की लड़ाई भारतीय जनता पार्टी मज़बूती से लड़ेगी। स्थाई समाधान होने तक पार्टी निरंतर प्रयत्नशील रहेगी। उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सब्जी विक्रेताओं को आश्वस्त करते हुए कही। रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष स्थानीय पार्टी नेताओं और सब्जी विक्रेताओं के आग्रह पर उनके मध्य पहुँचें थे। इसी क्रम सब्जी विक्रेताओं ने उन्हें अपनी समस्याओं और चिंता से अवगत कराते हुए मदद के लिए अपील किया। विदित हो कि वन प्रशासन द्वारा उक्त स्थान की घेराबंदी की जा रही है। भाजपा और आजसू के नेताओं ने बाज़ार के सब्जी विक्रेताओं के पक्ष में वन विभाग से राहत की माँग किया था। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सब्जी विक्रेताओं को आश्वस्त किया कि पार्टी स्तर से जिला उपायुक्त से इस आशय में मदद की माँग की जाएगी। कहा कि जल्द ही डीसी से मिलकर उचित समाधान के लिए गुहार लगाई जाएगी। बताया कि लगभग दो सौ से अधिक सब्जी विक्रेताओं और छोटे दुकानों की आजीविका का सवाल है, ऐसे में हर स्तर पर भारतीय जनता पार्टी सहयोग को संकल्पबद्ध है। इस दौरान विशेष रूप से पार्टी के जिला प्रवक्ता अंकित आनंद समेत घोड़ाबंधा मंडल के महामंत्री खोगेश पॉल, अशोक स्वामी, पंकज मिश्रा समेत खड़ंगाझार बेरोजगार सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष बाबला राय, उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा, मनोज पटेल, मुन्ना खान, लाल, संतोष दिलीप गोराई, छोटू गोराई, शांति देवी, परेश महतो, शंकरी गोराई, बंसी गोराई, मुकेश सिंह, नगीना पटेल, श्रीचरण शाह, पुष्पा गोराई, केदार शाह, हरिकृष्ण ललन शाह, दीपक कुईरी, सत्येंद्र शाह, बिनोद पटेल, भरत गोराई, भानू गोप, फटिक साहू, रंजीत महतो, नाडु समेत काफ़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Comments are closed.