पटना के जोनल आइजी कुंदन कृष्णन को हटाये गए

89
AD POST

 

पटना ,10 नवम्बर

पटना के जोनल आइजी कुंदन कृष्णन को हटा दिया गया है। उनके बदले एक अंबेडकर को जोनल आइजी बनाया गया है। राज्य सरकार ने उनके अलावा करीब डेढ़ दर्जन आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आलोक राज को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। एक के उपाध्याय को सीआइडी से हटाकर बीएमपी का एडीजी बनाया गया है।

एडीजी वायरलेस सुरेश कुमार भारद्वाज को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो(एससीआरबी) का एडीजी बनाया गया है। एडीजी सीआईडी अभय कुमार उपाध्याय को एडीजी बीएमपी बनाया गया है। बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सुनील कुमार को सीआईडी के एडीजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उनके पास एडीजी स्पेशल ब्रांच का भी प्रभार है। अरविन्द पाण्डेय को एडीजी के पद पर प्रोन्नति देते हुए उन्हें सीआईडी के कमजोर वर्ग का एडीजी बनाया गया है। पाण्डेय कमजोर वर्ग के आईजी के पद पर तैनात थे। गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात रहे आलोक राज को एडीजी लॉ एण्ड आर्डर की कमान सौंपी गई है।

 

नाम       एस.के.भारद्वाज

कहां थे    एडीजी वायरलेस

कहां गए एडीजी एससीआरबी

 

नाम       ए.के.उपाध्याय

कहां थे    एडीजी सीआईडी

कहां गए  एडीजी बीएमपी

 

नाम       सुनील कुमार

कहां थे    एडीजी पुलिस भवन निर्माण निगम

कहां गए  एडीजी सीआईडी का अतिरिक्त प्रभार

 

नाम       अरविन्द पाण्डेय

कहां थे    आईजी कमजोर वर्ग

कहां गए एडीजी कमजोर वर्ग

 

 

नाम      आलोक राज

कहां थे    विशेष सचिव गृह विभाग

कहां गए   एडीजी लॉ एण्ड आर्डर

 

नाम       ए.के.अम्बेदकर

कहां थे    जोनल आईजी दरभंगा

कहां गए  जोनल आईजी पटना

 

नाम       जितेन्द्र कुमार

कहां थे    आईजी विशेष निगरानी इकाई

कहां गए आईजी एससीआरबी का अतिरिक्त प्रभार

 

नाम       परेश सक्सेना

AD POST

कहां थे    आईजी एटीएस

कहां गए  विशेष सचिव गृह विभाग

 

नाम       कुंदन कृष्णन

कहां थे    आईजी पटना

कहां गए  आईजी एटीएस

 

नाम       अमित कुमार जैन

कहां थे    आईजी होम गार्ड

कहां गए  जोनल आईजी दरभंगा

 

नाम       सौरभ कुमार

कहां थे    पदस्थापन की प्रतीक्षा में

कहां गए एसपी स्पेशल ब्रांच

 

नाम       विनय कुमार

कहां थे    एसपी सारण

कहां गए कमांडेंट बीएमपी-10, बीएमपी-16 का प्रभार

 

नाम      शिव कुमार झा

कहां थे    कमांडेंट बीएमपी-16

कहां गए  एसपी शिवहर

 

नाम       सुनील कुमार

कहां थे    एसपी शिवहर

कहां गए  एसपी मोतिहारी

 

नाम       सुधीर कुमार सिंह

कहां थे    एसपी मोतिहारी

कहां गए  कमांडेंट बीएमपी-8 बेगूसराय

 

नाम       सत्यवीर सिंह

कहां थे    सिटी एसपी पटना

कहां गए  एसपी सारण

 

प्राणतोष कुमार दास   ट्रैफिक एसपी पटना सिटी एसपी पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More