गम्हरिया
—–
ग्रामीणों की मांग पर गम्हरिया अंचल के मुड़कुम गाँव स्थित श्मशान भूमि के समीप अतिक्रमितभूमि का शनिवार को सीमांकन किया गया। सामांकन के दौरान अतिक्रमित भूमि को चिन्हित कर उसे दों दिनों के भीतर खाली करने का निर्देश दिया गया। विदित है कि ग्रामीणों द्वारा उकत स्थल पर एक बिल्डर द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायत अंचलाधिकारी से की गई थी। सीमांकन के दौरान अंचल निरीक्षक, अमीन समेत काफी संख्या में गम्हरिया थाना पुलिस के जवान मौजूद रहे।
Comments are closed.