सरायकेला।
जिले के गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह पंचायत में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं हो रहा है जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है। उक्त पंचायत के कांकी गाँव में दो मकान तोड़ने के बाद बीते शुक्रवार की रात हाथियों का दल उक्त गाँव में स्थित प्राथमिक विधालय में घुसकर वहाँ रखे सामानों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। जंगली हाथियों के झुंड द्वारा उक्त विद्यालय का छह खिड़़की और दरवाजे को तोड़़ डाला और अंदर मिड डे मिल के लिए रखा करीब उेढ़ क्वींटल अनाज को चट कर गया। हांथियो द्वारा लगातार आतंक मचाए जाने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। पंचायत के मुखिया सोखेन् हेम्ब्रम् ने बताया कि बुरुडीह पंचायत का कई गाँव पहाड़ के किनारे बसा हुआ है। इस कारण लगातार हाथी जंगल के रास्ते गाँव में प्रवेश कर जाता है और उत्पात मचाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कांकी गाँव में हाथियों द्वारा दूसरी बार आतंक मचाया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त झुंड में करीब एक दर्जन हाथी हैं जिससे ग्रामीणों में दहशत है। विद्यालय तोड़े जाने की सूचना पाकर पहुँचे वन विभाग वन पाल दिलीप मिश्रा ने बताया कि हाथियों को भगाने के लिए बाहर से टीमको बुलाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को हाथी को भगाने के लिए सामग्रियाँ भी उपलब्ध कराया।
Comments are closed.