संवाददाता.जमशेदपुर,
सरयू राय में अगर दम है तो मेरे कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार मामले को उजागार करें यदि मामले में थोड़ी सी भी सत्यता होगी तो मैं मैदान से हट जाउंगा। भाजपा प्रत्याशी सरयू राय और उनके बाॅडीगार्ड व बाहुबली गुर्गो द्वारा पार्टी कार्यकर्ता ओम प्रकाश सिंह के साथ गाली गलौज करना और जानलेवा हमला करना दुर्भाग्यपूर्ण है तथा इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय कम है। उक्त बातें कदमा स्थित अपने कार्यालय में जमशेदपुर पश्चिम विधायक सह राज्य के कृषि, गन्ना एवं आवास विभाग मंत्री बन्ना गुप्ता ने आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। एक सवाल के जवाब में बन्ना गुप्ता ने कहा कि वे 14 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 14 नवंबर को सुबह 9.30 बजे कदमा, सोनारी, साकची एवं मानगो के कार्यकर्ता आमबगान मैदान में जमा होकर वहां से पैदल नामांकन करने जायेंगे। संवाददाता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष विजय खां, प्रभात ठाकुर एवं जम्मी भास्कर भी उपस्थित थे। श्री गुप्ता ने कहा कि शहर की शांति पसंद जनता को लड़ाने के लिए सरयू राय व उनके समर्थकों द्वारा शास्त्राीनगर में गो मांस का टुकड़ा गिराकर लोगों को लड़ाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ायी किसी से नहीं हैं विकास के मुद्दे पर चुनाव में जायेंगे और जनता एतिहासिक मतों से उन्हें विजयी बनायेंगे।
Comments are closed.