संवाददाता,जमशेदपुर,07 नवम्बर
जनता ने मुझे जीताया और मै पांच साल से जनता का सेवा मे लगा हुँ, लेकिन किसानो के लिए कोल्ड स्टोरेज नही बनवापाने का मुझे दुख है और इस बार जीतने के बाद इस क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज बनायेगें।ये बाते जुगसलाई विधानसभा के वर्तमान विधायक और आजसु के प्रत्याशी रामचन्द्र सहीस ने पत्रकारो से बातचीत में कहीं।वे आज जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र खरीदने के लिए उपायुक्त कार्यलय पहुँचे थे इस दौरान पत्रकारो से बातचीत के दौरान उक्त बाते कही ।उन्होने कहा कि हमारी लङाई किसी दल के साथ नही बल्की वहां कि समस्या के साथ है वहां की समस्या का समाधान कैसे हो ।उन्होने कहा कि पांच साल मैने जनता के बीच रहकर जो काम किया । हमारे काम का जबाब जनता देगी इस चुनाव मे वह तय करेगी हमारा काम कैसा हो।
दुलाल भुईया के संर्दभ पुछे गए सवाल पर सहिस ने कहा कि लोकतत्र मे चुनाव लङने का अधिकार सभी के है चुनाव मैदान में जनता उसका जबाब देगी।
भाजपा के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होने कहा भाजपा के साथ गठबंधन करना फैसला करना पार्टी का फैसला है जहाँ तक नाराजगी की बात य़े घर की बात है सभी को माना लिया जाएगा।
Comments are closed.