जमशेदपुर।जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव श्री चिन्ना राव के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पलंग मार्केट में आयोजित की गई। चिन्ना राव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पलंग मार्केट से कैंडल मार्च निकाला।कैंडल मार्च पलंग मार्केट से निकलकर समीप के गोलचक्कर से होते हुए पुनः पलंग मार्केट पहुँचा। चिन्ना राव ने कहा कि शहर की बच्ची का जिस तरह दुष्कर्म मार निर्मम हत्या की है ये घोर निंदनीय है।हम प्रशासन से मांग करते है कि इस घटना के मुख्य आरोपी रिंकू साव को फास्टट्रैक कोर्ट बना कर फांसी से कम की सजा नही मिलनी चाहिए।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर कैंडल जलाकर दुष्कर्म पीड़िता को नमन किया!इस श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में पूर्व जिला सचिव ऋषि पांडेय,कोल्हान प्रभारी (NSUI) हरिराम टुडू,जसप्रीत सिंह,मुकेश सिंह,अरुण बारीक,पूर्व जिला सचिव रउफ खान,बिमल कुमार,चंद्रभान प्रसाद,जमंजय यादव,सनी सिंह,कौशिक,सनी यादव,जॉय भट्टाचार्ज,अभिषेक मिश्र,चीकू सिंह,परितोष नायक,धनंजय सिंह,रॉकी तुरी,सलीम खान,अजय तिवारी,सरवर हुसैन,तनवीर आलम,सहीद खान,तनवीर हुसैन समेत दर्जनों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए!
Comments are closed.