गिरिडीह ।भाकपा माओवादियों ने गुरूवार की रात्रि डुमरी व निमियाघाट थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में अपने मांगों से समर्थित पोस्टर चिपकाया।माओवादियों ने मटियोबेड़ा,चकरबरई,चपरखो,नागाबाद,भंडारो एवं धावाटांड़ के पुलपुलिया तथा सड़कों पर पोस्टर फेंका गया था।चिपकाए गए पोस्टरों में माओवादियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक मनाया जाने वाला शहीद सप्ताह को दृढ़ संकल्प के साथ मनाने की अपील लोगों से की गई । माओवादियों ने उपरोक्त स्थानों पर स्थित पुल पुलिया एवं सड़कों पर
पोस्टर चिपकाया। पोस्टरों में ऑपरेशन ग्रीन हंट को पूरी तरह शिकस्त देने,भाकपा माओवादी के संस्थापक,शिक्षक,नेता व मार्गदर्शक कामरेड सरिता , कॉमरेड आशीष , कॉमरेड सुरेन्द्र उर्फ राजनको शत् शत् सलाम आदि लिखा था। निवेदक के रूप में भाकपा माओवादी लिखा था।
Comments are closed.