जमशेदपुर।आज एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की कोल्हान इकाई द्वारा कोल्हान आयुक्त और पुलिस उप महानिरीक्षक कोल्हान को चाईबासा में पत्रकारहित की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.इस अवसर पर पत्रकारहित की विभिन्न मांगों को लेकर कोल्हान कमिटी के साथ ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया भी उपस्थित थे.कोल्हान इकाई के अध्यक्ष शंकर गुप्ता के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में पत्रकारों के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा एक समन्वय समिति बनाकर उसमें पत्रकारों की संस्था के प्रतिनिधियों को जोड़ने की मांग की गई.इसके अलावा प्रमंडल स्तर पर पत्रकारों का राशन कार्ड बनाकर आयुष्मान से जोड़ने के लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के कार्यालय में कैंप लगाने की भी मांग की गई.वही पत्रकारों की मृत्यु पर आश्रितों को मिलने वाली सहयोग राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक करने की मांग भी की गई.कोल्हान प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि प्रमंडल स्तर पर बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पत्रकारों को भी आसान किस्तों पर आवास उपलब्ध कराने और पत्रकार सुरक्षा हेतु प्रमंडल स्तर पर एक कमेटी बनाने की भी मांग की गई है.इन सभी मांगों से हटकर एक प्रमुख और सबसे आवश्यक मांग यह की गई कि प्रमंडल स्तर पर तीनों जिले में जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों को पहचान पत्र दिया जाए,जिसमें ब्लॉक स्तर तक के पत्रकारों को भी शामिल किया जाए और कोई भी इससे अछूता ना रहे.ज्ञापन में डीआईजी कोल्हान से मांग की गई कि तीनों जिलों में एक साथ वाहन चेकिंग लगाई जाए ताकि फर्जी प्रेस लिखकर घूम रहे संदिग्ध लोगों की भी जांच कर कार्रवाई हो सके.एसोसिएशन ने प्रमंडल स्तर पर पिछले 10 वर्षों से तीनों जिलों में पत्रकारों के ऊपर दर्ज हुए किसी भी प्रकार के मामलों की सूची भी उपलब्ध कराने की मांग ज्ञापन में की है.इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा भी एक समन्वय समिति बनाने की मांग डीआईजी से की है जिसके नोडल पदाधिकारी के रूप में डीएसपी स्तर के पदाधिकारी को समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाकर अन्य पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों को भी जोड़ने की बात कही गई है.सभी मांगें सुनने के पश्चात कोल्हान के पुलिस उप महानिरीक्षक कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि तीनों जिलों में 7 दिनों के अंदर समन्वय समिति बनाई जाएगी और पहली बैठक 15 दिनों के अंदर होगी जिसमें पत्रकारों के सभी संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल कर पत्रकारों की समस्यायों और अन्य मामलों पर चर्चा की जाएगी.ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से कोल्हान प्रमंडल महासचिव रासबिहारी मंडल, अभिजीत सेन,रविकांत गोप सहित कई पत्रकार शामिल थे.
Comments are closed.