मुंबई हाईकोट : नुस्ली वाडिया द्वारा टाटा संस के पुर्व चेयर मैन रतन टाटा के खिलाफ मानहानी मुंबई हाई र्कोट ने सोमवार को रद्ध कर दिया है । वाडिया ने रतन टाटा एन चंद्रशेखर और टाटा सन्स के 8 निदेशको के खिलाफ मानहानी के केश दायर किया था । वाडिया 2016 में टाटा ग्रुप की कंपनीयों में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर शामिल थे उनका कहना था कि 2016 में रतन टाटा और अन्य लोगों ने अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया था ।वाडिया गु्रप के चेयर मैन नुस्ली वाडिया ने 2016 में मजिस्टेट र्कोट मे मुकदमा दायर किया था जिसको लेकर दिसंवर 2018 में अदालत ने रतन टाटा और अन्य लोगों के खिलाफ नोटिस भी जारी किया था । रतन टाटा और अन्य ने इस मामले को हाई र्कोट में चुनौती दी थी
सोमवार को हाईकोर्ट में हुईसुनवाई में रतन टाटा के वकील अभिषेक मनु सिंधवी ने दलिल रखी की कॉरपोरेट विवाद में निराशा हाथ लगने के कारण वाडिया ने मानहानी का केस किया है वे सायरस मिस्त्री के समर्थक है ।
Prev Post
Comments are closed.