जमशेदपुर।
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में बैंक ऑफ इंडिया के सभी ब्रांच मैनेजर के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में NPCI मैपिंग में प्रगति लाने के संबंध में उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि हम सभी की कोशिश होनी चाहिए कि छात्रवृत्ति की जो राशि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है उसे ससमय लाभुकों को उपलब्ध करा दिया जाएI सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन योजना को लेकर उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया कि वैसे खातों को चिन्हित करें जिनसे पिछले चार-पांच महीनों में निकासी नहीं की गई हो तथा इसका लिस्ट जिला मुख्यालय को उपलब्ध करायेंI इस लिस्ट के जरिए उन लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा कि पेंशन की राशि योग्य लाभुक के खाते में जा रही है कि नहींI वहीं Surface Action के जो मामले लंबित हैं उसके निपटारे हेतु उपायुक्त द्वारा आश्वासन दिया गया साथ ही सर्टिफिकेट केस के संबंध में वसूली करने में सहयोग की बात कही गई।
उपायुक्त ने सभी बैंक पदाधिकारियों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि आप जिस क्षेत्र में हैं उसे जॉब नहीं बल्कि सेवा समझें।आप देखते होंगे कि बैंक में कोई बुजुर्ग सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से पेंशन की राशि लेने आते हैं। ऐसे में उनका नाम, पता लिखकर कोशिश करें कि अगली बार अपने प्रतिनिधि के माध्यम से उनकी पेंशन राशि घर जाकर दें। व्यक्तिगत सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वह्न करते हुए जब भी बैंक के कोई प्रतिनिधि किसी गांव में जाये तो वहां किसी स्कूल या आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों से संवाद स्थापित करें तथा अपने स्तर से कुछ उनके लिए कर सकते हैं तो जरूर करें।इस बैठक में उप-विकास आयुक्त, एलडीएम तथा अन्य उपस्थित थेI
Comments are closed.