जमशेदपुर।आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर की ओर निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन टेल्को बिरसानगर सन्डे मार्केट 26 नंबर रोड के पास 21जुलाई को सुबह 7बजे से 10 बजे तक आयोजित किया गया है पर्यावरण के प्रति लोगों का झुकाव बड़े खासकर बच्चों में पेड़ पौधों के प्रति रुचि बड़े इस विषय पर भी ध्यान रखते हुए छोटे गमलों का पौधा जैसे -तुलसी, कड़ी पत्ता, ब्राह्मी ,पथरकूची, शम्मी, घृतकुमारी, एलोवेरा बड़े पौधे = रक्त चंदन, आंवला, हरे, बहेरा, अमरूद, पपीता ,काजू, कटहल तथा अन्य तरह के पौधे भी वितरित किए जाएंगे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टेल्को यूनिट के अरुण बर्मा लाल बिहारी आनंद रमेश सिंह भुक्ति प्रधान योगेश जी गौतम जी सुनील आनंद तथा अन्य लोग सफल बनाने में लगे हुए हैं
Comments are closed.