देवघर : मुख्यमंत्री ने दुम्मा प्रवेश द्वार पर किया श्रावनी मेले का उद्घाटन राज्य की जनता के लिये मांगी सुख समृद्धि ।
देवघर : मुख्यमंत्री रधुवर दास बुधवार को दुम्मा प्रवेश द्वार पर राजकिय श्रावनी मेले का उद्वाघन किया इसके पुर्व उन्होने बाबा बैधनाथ धाम में विधिपुर्वक पुजा अर्चना की और राज्य की जनता के लिये सुख और शांति के लिये प्रार्थना की । सावन के शुरू होते ही सभी शिवालयो में खासा भिड देखी गई और बाबा धाम में जलाभिषेक के लिये आधी रात से ही कावरियो की कतार लगी रही
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर को अंतर्राष्टीय स्तर पर पर्यटन के रूप में विकसित हो इस निमित पर केन्द्र और राज्य सरकार कार्य हो रहे है और इसे सफल बनाने के लिये 40 करोड की लागत से क्यु कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है इसके साथ ही प्रसाद योजना का शुभारंभ जल्द ही होगा केंद्र सरकार ने देवघर में रविदं्र भवन निमार्ण के मंजुरी दे दी है । देवघर के आस पास के पर्यटक स्िलो को और विकसित किया जायेगा । इन सभी कार्यो से देश की अर्थव्यवस्ता को मजबुती मिलेगी इसके लिये सरकार लगातार काम कर रही है।
प्रयागराज की तरह स्वस्था और विनम्रता का परिचय दे
इस मौके पर लोगो को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा जिस प्रकार प्रयाग राज के कुम्भ मेले की स्वस्था की चर्चा पुरे विश्व भर में हुई है उसी प्रकार देवघर की स्वस्था और विनम्रता की चर्चा पुरे विश्व में हो और ये काये किसी एक के द्वारा नही हो सकती बल्कि हमें मिलकर कार्य करना होगा जिस की वजह से इस मेले के माध्यम से देवघर की छवि और निखरेगी ।
Comments are closed.