संवाददाता,जमशेदपुर,27 अक्टूबर
जमशेदपुर शहर के बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर सोमवार को एसडीओ कार्यलय में एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में कॉरपोरेट घरानों के प्रतिनिधियों के साथ ही ट्रैफिक डीएसपी सहित अन्य उपस्थित थे. बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था पर चर्चा की गई. इस दौरान छठ पूजा के दौरान नो इंट्री लगाने पर भी विचार विमर्श हुआ. हालांकि बैठक में कोई फाइनल निष्कर्ष नहीं निकला. इस मामले को लेकर मंगलवार को भी एक बैठक का आयोजन किया जाएगा ।.
गौरतलब है कि शहर मे दिन में भारी वाहनो की इंट्री होने के कारण लोगों को काफी समस्या हो रही है. इन बड़े व भारी वाहन के कारण अक्सर एक्सीडेंट की घटनाएं हो रही हैं. बार-बार हो रही इन घटनाओं को लेकर भी जिला प्रशासन परेशान हो गया है. इस कारण एक बार फिर से दिन में बङे वाहनो की नो इंट्री पर विचार किया जा रहा है.
Comments are closed.