जमशेदपुर : कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ जमशेदपुर इकाई की बैठक कदमा में डा. जूही समर्पिता के निवास स्थान पर हुई. बैठक में ‘सावन मिलन समारोहÓ आगामी 10 अगस्त को मनाने का निर्णय लिया गया, जिसमें सभी सदस्यों के बीच जिम्मेदारियां बांटी गयी. बताया गया कि महिलाओं को समर्पित उक्त कार्यक्रम में कई तरह की प्रतियोगिताएं भी होंगी, जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ ने अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने का संकल्प भी लिया. बैठक में अध्यक्ष डा. जूही समर्पिता, सचिव डा. निधि श्रीवास्तव, मीता जखनवाल, निशी श्रीवास्तव, संगीता अम्बष्ठ सहित कई सदस्य मौजूद थीं.
Comments are closed.